लाइव न्यूज़ :

सीमा पार घुसपैठ में आई भारी कमी, बलूचिस्तान-सिंध में आए बाढ़ के राहत कार्य में भेजे गए है आतंकी संगठन: सैन्य अधिकारी

By भाषा | Updated: September 29, 2022 08:05 IST

सीमा पार घुसपैठ में आई भारी कमी पर बोलते हुए जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा, “इन कारकों (पाकिस्तान में बाढ़ के हालात, बलूचिस्तान और सिंध में आतंकवादियों को भेजा जाना, पाकिस्तान पर एफएटीएफ का दबाव और संयुक्त राष्ट्र महासभा का चल रहा सत्र) की वजह से पिछले कुछ दिनों के दौरान, ज्यादा प्रयास (घुसपैठ का) नहीं किया जा रहा है।”

Open in App
ठळक मुद्देजीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने सीमा पार घुसपैठ पर जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि अभी सीमा पार से घुसपैठ में भारी कमी देखी जा रही है।इसके पीछे उन्होंने कई कारण बताए जिसमें से बलूचिस्तान-सिंध में आए बाढ़ को भी एक हिस्सा बताया है।

जम्मू कश्मीर:जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के ज्यादा प्रयास नहीं हो रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों ने अपने सदस्यों को बाढ़ प्रभावित बलूचिस्तान और सिंध के इलाकों में राहत कार्य के लिये भेजा है। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल ने क्या कहा

सेना की 16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में पीर पंजाल इलाके के दक्षिण में घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में लगे आतंकवादी और उनके आका दुनिया को यह दिखाना चाहते हैं कि समूचा जम्मू-कश्मीर परेशान है और आतंकवाद सिर्फ कश्मीर क्षेत्र तक सीमित नहीं है। 

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं को बताया, “इन कारकों (पाकिस्तान में बाढ़ के हालात, बलूचिस्तान और सिंध में आतंकवादियों को भेजा जाना, पाकिस्तान पर एफएटीएफ का दबाव और संयुक्त राष्ट्र महासभा का चल रहा सत्र) की वजह से पिछले कुछ दिनों के दौरान, ज्यादा प्रयास (घुसपैठ का) नहीं किया जा रहा है।” 

कई आतंकवादी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए बलूचिस्तान और सिंध भेजे गए है

जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल ने आगे कहा कि जिस दिन ये स्थितियां बदलेंगी सामने वाला पक्ष फिर से नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को अंजाम देने का प्रयास करेगा। क्या संर्दियों से पहले एलओसी पर घुसपैठ के प्रयासों में वृद्धि हुई है, सैन्य अधिकारी ने सीमा पर मौजूदा स्थिति का विवरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान में मौजूदा हालात का तीन से चार कारकों के आधार पर विश्लेषण करना होगा। 

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा, “यहां बाढ़ है। बड़ी संख्या में नेता आतंकवादी समूहों की अच्छी छवि दिखाने की कोशिश करते हैं। कई आतंकवादी समूहों ने अपने सदस्यों को बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिये बलूचिस्तान और सिंध में भेजा है।” 

पाकिस्तान पर दबाव के कारण नहीं हो रहे है घुसबैठ

लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान पर एफएटीएफ का दबाव और संयुक्त राष्ट्र महासभा का चल रहा सत्र भी अन्य कारक हैं। उन्होंने कहा, “हमें हालात की जानकारी है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हमारा तंत्र प्रभावी है। पिछले दो साल से किसी भी तरह की घुसपैठ नहीं होने दी जा रही थी और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे इलाके में कोई घुसपैठ न हो।” 

लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने हालांकि कहा कि पाकिस्तान, आईएसआई और अन्य संबंधित पक्ष घुसपैठ को अंजाम देने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा, “हम उन्हें नाकाम कर देंगे। वे कुछ भी करें, हम उन्हें उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।” हिंसा के बारे में एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें कमी आई है। उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू क्षेत्र में आतंकवादियों की कोई भर्ती नहीं हुई। 

टॅग्स :जम्मू कश्मीरएलओसीपाकिस्तानबाढ़आतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें