लॉकडाउन के दौरान मंत्रालय के कामों पर निगरानी के लिए HRD मंत्रालय ने लांच किया युक्ति पोर्टल 

By अनुराग आनंद | Published: April 12, 2020 03:10 PM2020-04-12T15:10:19+5:302020-04-12T15:12:05+5:30

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की मानें तो यह पोर्टल कोरोना वायरस की वजह से सामने आ रही चुनौतियों के हर आयाम को समग्र व व्यापक तरह से दिखाएगा। 

HRD Ministry launches device portal to monitor the work of the Ministry during lockdown | लॉकडाउन के दौरान मंत्रालय के कामों पर निगरानी के लिए HRD मंत्रालय ने लांच किया युक्ति पोर्टल 

रमेश पोखरियाल निशंक

Highlightsकोरोना महामारी के समय मंत्रालय द्वारा जो भी पहल किया जाएगा, उसके बारे में इस पर जानकारी होगी।लॉकडाउन के दौरान मंत्रालय के कामों की पारदर्शिता व रिकॉर्ड के लिए भी इसे तैयार किया गया है।

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज एक वेब-पोर्टल युक्ति (यंग इंडिया कॉमबैटिंग कोविड विथ नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन) को लांच किया है। यह पोर्टल इस कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान मंत्रालय के द्वारा किए गए कामों, प्रयासों और पहलों की निगरानी और रिकॉर्ड करने के उद्धेश्य से बनाया गया है।

मंत्रालय की मानें तो यह पोर्टल कोरोना वायरस की वजह से सामने आ रही चुनौतियों के हर आयाम को समग्र व व्यापक तरह से दिखाएगा। 

बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आनलाइन प्लेटफार्म पर छात्रों सहित लोगों की पहुंच में पांच गुना वृद्धि दर्ज की गई है । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ 23 मार्च 2020 से लेकर अब तक, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के विभिन्न ई-लर्निंग प्लेटफार्मों में संयुक्त रूप से 1.4 करोड़ से भी ज्यादा की पहुंच देखने को मिली है।’’

उन्होंने बताया कि नेशनल ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म, ‘स्वयं’ को मंगलवार तक तक लगभग 2.5 लाख बार एक्सेस किया गया है, जो मार्च के अंतिम सप्ताह में 50,000 पहुंच स्थापित करने के आंकड़े में पांच गुना वृद्धि दर्शाता है। ये आंकड़े ‘स्वयं’ प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध 574 पाठ्यक्रमों में पहले से नामांकित लगभग 26 लाख शिक्षार्थियों के अलावा हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 59,000 लोग प्रतिदिन ‘स्वयं प्रभा’ डीटीएच टीवी चैनलों के वीडियो देख रहे हैं और लॉकडाउन शुरू होने के बाद से लेकर अबतक 6.8 लाख से ज्यादा लोग इन्हें देख चुके हैं।

Web Title: HRD Ministry launches device portal to monitor the work of the Ministry during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे