हिप्र: गडकरी ने 6,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उदघाटन, शिलान्यास किया
By भाषा | Updated: June 24, 2021 21:10 IST2021-06-24T21:10:31+5:302021-06-24T21:10:31+5:30

हिप्र: गडकरी ने 6,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उदघाटन, शिलान्यास किया
शिमला , 24 जून केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कुल्लू जिले के मनाली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हिमाचल प्रदेश में 6,155 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया।
इन परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग 22 का 39 किमी लंबा परवानू-सोलन खंड भी शामिल है, जिसे 1,303 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि किसी राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए सड़कें जरूरी हैं। हिमाचल प्रदेश में बेहतर सड़कें होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में दिल्ली और कुल्लू के बीच यात्रा में लगने वाला समय घट कर सात घंटे रह जाएगा, जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज राज्य में सड़कों का 40,000 किमी लंबा जाल बिछा हुआ है, लेकिन अब भी काफी कुछ किये जाने की जरूरत है।
गडकरी और ठाकुर ने रोहतांग में अटल सुरंग का भी दौरा किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।