मुंबई में आवासीय सोसाइटी ने लगाया टीकाकरण में धोखाधड़ी का आरोप

By भाषा | Updated: June 15, 2021 18:39 IST2021-06-15T18:39:59+5:302021-06-15T18:39:59+5:30

Housing society in Mumbai alleges fraud in vaccination | मुंबई में आवासीय सोसाइटी ने लगाया टीकाकरण में धोखाधड़ी का आरोप

मुंबई में आवासीय सोसाइटी ने लगाया टीकाकरण में धोखाधड़ी का आरोप

मुंबई, 15 जून मुंबई के कांदिवली इलाके की एक आवासीय सोसाइटी ने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक निजी अस्पताल का प्रतिनिधित्व करने का दावा करके इसके सदस्यों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन कर धोखाखड़ी की और जो टीका लगाया गया वह नकली हो सकता है।

हीरानंदानी हेरिटेज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन नामक सोसाइटी ने मामले की जांच की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि 30 मई को आवासीय परिसर द्वारा एक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था, लेकिन बाद में पाया गया कि को-विन पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले लोगों का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है और उन्हें विभिन्न अस्पतालों के नाम पर प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं।

शिकायत में कहा गया है, ''अगर टीका नकली पाया जाता है, तो जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उन्हें इससे निपटने के लिए एक चिकित्सा आपात स्थिति का सामना करना पड़ेगा। इसलिए, पूरे प्रकरण की तत्काल जांच कराने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की धोखाधड़ी की गतिविधियों को अन्य स्थानों पर दोहराया न जाए।''

एचएचआरडब्ल्यूए ने पांडे नाम के एक व्यक्ति के माध्यम से शिविर का आयोजन किया था, जिसने अंधेरी के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल का सेल्स प्रतिनिधि होने का दावा किया था। शिकायत में कहा गया है कि शिविर में 390 सदस्यों को 1,260 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से टीके लगाए गए। शिकायत में कहा गया है, ''अब हमें लगता है कि कुछ बेईमान तत्वों ने हमें गुमराह किया है।''

शिकायत में कहा गया है कि नानावती अस्पताल, लाइफलाइन अस्पताल और नेस्को कोविड शिविर के नाम पर टीकाकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने से वे चौंक गए।

परिसर की निवासी नेहा अलशी ने ट्विटर पर कहा, ''नानावती अस्पताल से संपर्क करने पर, उन्होंने किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया और कहा कि वे भी इस स्थिति के शिकार हैं।''

नानावती अस्पताल ने एक बयान में कहा कि उसने ऐसा कोई टीकाकरण शिविर नहीं लगाया । मंगलवार को इसके प्रवक्ता ने कहा, ''हमने अधिकारियों को सूचित कर दिया है और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जा रही है।''

एचएचआरडब्ल्यूए ने यह भी कहा कि जिन लोगों को टीका लगाया गया उनमें से किसी को भी बुखार या शरीर में दर्द जैसे सामान्य प्रभाव नहीं थे।

अलशी ने ट्वीट किया, ''इस बात को लेकर संदेह है कि क्या हमें वास्तव में कोविशील्ड की खुराक दी गई या फिर यह सिर्फ ग्लूकोज या एक्सपायर्ड / वेस्ट वैक्सीन था।''

शिकायत के अनुसार एक संजय गुप्ता शिविर के संयोजक थे, लेकिन उन्होंने टीकों के भुगतान की रसीद नहीं दी। उन्होंने एसोसिएशन से महेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति को भुगतान करने को कहा था।

स्थानीय भाजपा विधायक योगेश सागर ने कहा कि धोखाधड़ी का संदेह होने के बाद निवासियों ने उनसे संपर्क किया। उन्होंने कहा, ''पुलिस को विस्तृत जांच करनी चाहिए क्योंकि इस तरह की धोखाधड़ी से लोगों की जान को खतरा है।''

इस बीच, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने इस सप्ताह से ऐसे शिविर आयोजित करने को लेकर निजी टीकाकरण प्रदाताओं और हाउसिंग सोसाइटियों के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य कर दिया है। एमओयू में सभी प्रासंगिक विवरण होने चाहिए। बीएमसी के अनुसार, मुंबई में अब तक 41,11,880 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिनमें 8,24,428 वे लोग शामिल हैं, जिन्हें दोनों खुराक मिल चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Housing society in Mumbai alleges fraud in vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे