‘हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुराड़ी डेथ्स’ रोमांचकारी यात्रा रही: लीना यादव

By भाषा | Updated: October 16, 2021 15:46 IST2021-10-16T15:46:03+5:302021-10-16T15:46:03+5:30

'House of Secrets: The Burari Deaths' has been a thrilling journey: Leena Yadav | ‘हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुराड़ी डेथ्स’ रोमांचकारी यात्रा रही: लीना यादव

‘हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुराड़ी डेथ्स’ रोमांचकारी यात्रा रही: लीना यादव

नयी दिल्ली,16अक्टूबर फिल्मकार लीना यादव का कहना है कि उनकी वृत्तचित्र श्रृंखला ‘‘हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुराड़ी डेथ्स’’ राष्ट्रीय राजधानी के बुराड़ी में 2018 में एक घर में हुई आत्महत्याओं की घटना पर आधारित है।

‘‘पार्च्ड’’,‘‘राजमा चावल’’ और ‘‘तीन पत्ती’’ जैसी यादगार फिल्मों से जुड़ी यादव इस श्रृंखला की सह निर्देशक भी हैं। यह श्रृंखला नेटफ्लिक्स में दिखाई जा रही है।

इसके तीन एपीसोड में उस रहस्य का पता लगाने की कोशिश की गई जिसके चलते एक परिवार के 11 लोगों ने दिल्ली के एक घर में आत्महत्या कर ली थी।

यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ मुझे लगता है कि भारत में हर कोई और दुनिया की अन्य जगहों पर भी लोग इस मामले के बारे में जानते हैं। यह घटना जुलाई 2018 की है। मुझे भी तभी इसके बारे में पता लगा और मैं यह जानने के लिए बेचैन थी कि कैसे,क्यों और वास्तव में क्या हुआ।’’

उन्होंने कहा कि मीडिया में तमाम बातें आने के बाद भी उन्हें अनेक प्रश्नों के उत्तर नहीं मिले।

इस वृत्तचित्र श्रृंखला में दर्शकों को जांच के विभिन्न स्तरों से रू-ब-रू कराया जाएगा। जिसमे हर कदम पर हैरान करने वाली बातें सामने आई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'House of Secrets: The Burari Deaths' has been a thrilling journey: Leena Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे