करंट लगने से होटल कर्मी की मौत
By भाषा | Updated: September 16, 2021 15:01 IST2021-09-16T15:01:41+5:302021-09-16T15:01:41+5:30

करंट लगने से होटल कर्मी की मौत
नोएडा, 16 सितंबर जिले के थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गांव के पास स्थित एक होटल में काम करते समय फ्रिज से करंट लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई ।
पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गांव के पास स्थित एक होटल में काम करने वाले भिखारी मुखिया, पुत्र राजा मुखिया को फ्रिज से करंट लग गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।