कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और देशभर में 1.58 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन इस बीच लोग ठीक भी हो रहे हैं। महाराष्ट्र में एक 36 दिन के बच्चे नें कोरोना वायरस की जंग जीत ली है और ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्च हो गया है। जब बच्चा अस्पताल से जा रहा था तब स्टाफ ने जमकर तालिया बजाई।
मुंबई के सियोन अस्पताल का वीडियो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। सीएमओ ने ट्वीट में लिखा है, "महाराष्ट्र के लोगों के लिए लड़ाई के वक्त उम्र कोई मायने नहीं रखती। मुंबई के सियोन अस्पताल में 36 दिन के बच्चे ने कोविड-19 से जंग जीत ली है। इसके लिए अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स और वॉर्ड बॉयज का शुक्रिया।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर पर रीट्वीट किया है और ताली बजाते हुए कुछ इमोजी शेयर किए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वारयस की चपेट में करीब 57 हजार लोग
देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में अब तक 56948 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 से अब तक 1897 लोगों की मौत हो चुकी है और 17918 लोग ठीक भी हुए हैं।