असम के राष्ट्रीय उद्यानों में बाढ़ के कारण घोड़ों और हिरण की मौत

By भाषा | Updated: August 29, 2021 19:58 IST2021-08-29T19:58:36+5:302021-08-29T19:58:36+5:30

Horses and deer die due to floods in Assam's national parks | असम के राष्ट्रीय उद्यानों में बाढ़ के कारण घोड़ों और हिरण की मौत

असम के राष्ट्रीय उद्यानों में बाढ़ के कारण घोड़ों और हिरण की मौत

असम के डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ के कारण कम से कम तीन घोड़ों की मौत हो गई। इसके साथ ही काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ के पानी से निकलने का प्रयास करते एक हिरण (हॉग डीयर) को तेज गति से आते एक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान का लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र बाढ़ में डूबा हुआ है जिसके कारण पशु ऊंचाई वाले इलाकों में भागने को विवश हैं। अधिकारी ने बताया, “अब तक तीन मरे हुए घोड़े मिले हैं। वे बह गए थे। दो और घोड़ों को बचाया गया है लेकिन उनकी हालत नाजुक है।” काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक पी. शिवकुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उद्यान का लगभग 50 फीसदी क्षेत्र बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है। उन्होंने बताया कि पशु, सूखी जमीन की तलाश में उद्यान से होकर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग -37 को पार कर रहे हैं और ऐसे ही प्रयास में शनिवार को एक हिरण (हॉग डीयर) की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Horses and deer die due to floods in Assam's national parks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PTI