हुड्डा ने हरियाणा सरकार से किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने को कहा

By भाषा | Updated: May 15, 2021 20:31 IST2021-05-15T20:31:50+5:302021-05-15T20:31:50+5:30

Hooda asked the Haryana government to pressurize the Center to accept the demands of the farmers. | हुड्डा ने हरियाणा सरकार से किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने को कहा

हुड्डा ने हरियाणा सरकार से किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने को कहा

चंडीगढ़, 15 मई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को राज्य सरकार से कहा कि वह किसानों की मांगें स्वीकार किए जाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं ताकि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान वापस घर लौट सकें।

किसानों की मांग को ''वैध'' ठहराते हुए हुड्डा ने कहा, '' प्रदर्शनकारियों में हरियाणा के हजारों किसान भी शामिल हैं, ऐसे में हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर दबाव बनाए।''

उन्होंने एक बयान में कहा, '' राज्य सरकार को किसानों की मांग स्वीकार किए जाने का दबाव केंद्र सरकार पर बनाना चाहिए ताकि उनकी घर वापसी का रास्ता साफ हो सके।''

केंद्र से संवेदनशील रवैया अपनाने का अनुरोध करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उसके उपेक्षा और कोविड महामारी के चलते आंदोलन के दौरान करीब 400 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं।

हुड्डा ने कहा कि कोविड-19 संकट काल के दौरान जब अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्र धराशायी हो गए थे, तब किसान ही थे जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को सहारा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hooda asked the Haryana government to pressurize the Center to accept the demands of the farmers.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे