लाइव न्यूज़ :

हनी सिंह की पत्नी को ससुराल से सामान इकट्ठा करने की अनुमति मिली

By भाषा | Updated: September 3, 2021 18:52 IST

Open in App

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह की पत्नी को अपनी ससुराल से सामान इकट्ठा करने की अनुमति देते हुए दंपति को निर्देश दिया कि वे इस दौरान किसी भी तरह की गलत बयानबाजी में शामिल न हों। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने एक घंटे से अधिक समय तक दंपति की कक्ष में काउंसलिंग की, जिसके बाद उन्होंने सिंह की पत्नी शालिनी तलवार को 5 सितंबर को दो सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में अपनी ससुराल से सामान इकट्ठा करने की अनुमति दी। न्यायाधीश ने दंपति को निर्देश दिया कि वे ''उस दिन कोई भी गलत बातचीत या बयानबाजी न करें।'' अदालत ने उनके वकीलों को वहां मौजूद रहने, इकट्ठा किये गए सामान की सूची बनाने और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने के लिये कहा। मजिस्ट्रेट ने कहा, ''शादी में सामान्य उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन दोनों को अपनी भावनाओं को काबू में रखना चाहिये।'' मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी। इससे पहले , हनी सिंह ने शुक्रवार को अदालत में आवेदन दाखिल कर घरेलू हिंसा के मामले में दायर याचिका पर बंद कमरे में सुनवाई करने का आग्रह किया, जिसपर अदालत ने अभी फैसला नहीं लिया है। इससे पहले, पिछली सुनवाई पर हनी सिंह अदालत में पेश नहीं हुए थे। इस पर अदालत ने उन्हें फटकार लगाई थी और अंतिम चेतावनी भी दी थी। न्यायाधीश ने कहा था, ‘‘ कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।’’ गौरतलब है कि शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है। हृदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे। तलवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 वर्षों में उन्हें शारीरिक प्रताड़ना दी। साथ ही सिंह ने उनके साथ धोखा भी किया। अदालत में तलवार का पक्ष संदीप कौर ने रखा और सिंह की ओर से रेबेका जॉन पेश हुईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतहनी सिंह ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में सुनवाई बंद कमरे में करने का आग्रह किया

भारतहनी सिंह ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में सुनवाई बंद कमरे में करने का आग्रह किया

भारतहनी सिंह की पत्नी घरेलू हिंसा मामले में अदालत में रो पड़ीं

भारतकानून से ऊपर कोई नहीं है: अदालत ने घरेलू हिंसा मामले में हनी सिंह के पेश नहीं होने पर कहा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की