गृह मंत्रालय का पत्र: अमरिंदर ने पंजाब के किसानों के बारे में दुष्प्रचार के लिए केंद्र की आलोचना की

By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:17 IST2021-04-04T21:17:20+5:302021-04-04T21:17:20+5:30

Home Ministry letter: Amarinder criticizes the Center for the propaganda about the farmers of Punjab | गृह मंत्रालय का पत्र: अमरिंदर ने पंजाब के किसानों के बारे में दुष्प्रचार के लिए केंद्र की आलोचना की

गृह मंत्रालय का पत्र: अमरिंदर ने पंजाब के किसानों के बारे में दुष्प्रचार के लिए केंद्र की आलोचना की

चंडीगढ़, चार अप्रैल पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ‘‘बंधुआ मजदूरों’’ की खराब स्थिति पर हाल में एक पत्र में राज्य के किसानों के बारे में कथित रूप से ‘दुष्प्रचार’ फैलाने को लेकर रविवार को केंद्र की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि नये केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को पटरी से उतारने के लिए यह ‘‘पंजाब के कृषकों को बदनाम करने की एक और साजिश है’’, जिन्हें केंद्र सरकार और भाजपा ‘आतंकवादी, शहरी नक्सली और गुंडे करार देकर बदनाम करने की लगातार कोशिश’ कर रही है।

मुख्यमंत्री पंजाब में मुक्त कराये गये 58 ‘बंधुआ मजदूरों’ की खराब स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को भेजे गये पत्र पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

उन्होंने पंजाब में किसानों पर लोगों का बंधुआ मजदूरों के रूप में इस्तेमाल करने का ‘गैर जरूरी आरोप’ लगाने को लेकर केंद्र की आलोचना की और इस पत्र को ‘‘झूठ का पुलिंदा’’ करार दिया।

सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘ पूरी घटना का विश्लेषण बताता है कि अशांत भारत -पाकिस्तान सीमा के पास से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी अहम संवेदनशील जानकारी को किसानों को बदनाम करने के वास्ते बेबुनियाद अटकलों के आधार पर गलत सोच के साथ तोड़मरोड़ कर पेश किया गया। ’’

उन्हेांने कहा, ‘‘इस सच्चाई की इस तथ्य से पुष्टि हो गयी कि गृह मंत्रालय के पत्र की सामग्री राज्य सरकार से उपयुक्त जवाब का इंतजार किये बगैर ही कुछ प्रमुख अखबारों एवं मीडिया घरानों को चुनिंदा ढंग से पहुंचा दी गयी।’’

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार और पुलिस गरीबों एवं वंचितों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए सक्षम है और हर मामले में उपयुक्त कार्रवाई शुरू भी की जा चुकी है एवं ज्यादातर लेाग परिवारों के साथ रह रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यदि किसी भी चरण में कुछ सामने आता है तो अपराधियों के विरूद्ध उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

पंजाब के मुख्य सचिव को 17 मार्च को भेजे पत्र में गृह मंत्रालय ने कहा था कि बीएसएफ ने पाया कि कम से कम 58 लोग, जो अच्छे वेतन का वादा करके पंजाब लाये गये थे, परंतु शोषण का शिकार बन गये। उन्हें राज्य में पहुंचने पर मादक पदार्थ दिया गया और अमानवीय दशा में काम करने के लिए बाध्य किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Home Ministry letter: Amarinder criticizes the Center for the propaganda about the farmers of Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे