गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, 10 लाख की रंगदारी मांगी

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 27, 2018 00:01 IST2018-05-26T23:52:22+5:302018-05-27T00:01:40+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बात का खुलासा खुद पंकज सिंह ने किया है। नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें व्हाट्स ऐप पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

Home Minister Rajnath Singh's son Pankaj Singh threatens to kill him | गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, 10 लाख की रंगदारी मांगी

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, 10 लाख की रंगदारी मांगी

नई दिल्ली, 26 मई। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बात का खुलासा खुद पंकज सिंह ने किया है। नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें व्हाट्स ऐप पर जान से मारने की धमकी दी गई है। हांलाकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को किस नंबर से धमकी दी गई और धमकी देने वाला शख्स कौन है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबाकि, पंकज सिंह को मैसेज कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पैसे न मिलने के एवज में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि जिस तरह का धमकी भरा मैसेज अन्य विधायकों को भेजा जा रहा है ठीक वैसा ही मैसेज मुझे भी मिला है। 

पंकज सिंह ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने विधानसभा क्षेत्र के डीएम को और पुलिस को दी है। पंकज सिंह को ये धमकी भरा मैसेज बीती  22 मई को वॉट्सऐप के जरिए मिला था।

बता दें कि अब तक कई बीजेपी विधायकों को वॉट्सऐप पर इस तरह की धमकी दिए जाने की बात सामने आ चुकी है। धमकी देने वाले ने सभी विधायकों को एक जैसा मैसेज वॉट्सऐप पर भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में पता चला है कि धमकी देने वाले शख्स की लिखावट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो शख्स पूर्वांचल से ताल्लुक रखता है। उसने सभी को +1(903) 3294240 नंबर से मेसेज भेजा है और विडियो कॉलिंग कर भी धमकी दी है। पुलिस इसी नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। 
 

Web Title: Home Minister Rajnath Singh's son Pankaj Singh threatens to kill him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे