देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को लेकर गठित समिति की पहली बैठक की गृह मंत्री ने अध्यक्षता की
By भाषा | Updated: November 25, 2020 22:11 IST2020-11-25T22:11:10+5:302020-11-25T22:11:10+5:30

देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को लेकर गठित समिति की पहली बैठक की गृह मंत्री ने अध्यक्षता की
नयी दिल्ली, 25 नवंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए गठित नेशनल इंप्लीमेंटेशन कमिटी (एनआईसी) की पहली बैठक की अध्यक्षता की।
वित मंत्री निर्मला सीतारमण, संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला बैठक में शामिल हुए।
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए नेशनल इंप्लीमेंटेशन कमिटी (एनआईसी) की पहली बैठक की अध्यक्षता की।’’
सरकार 2022 में देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने की योजना बना रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।