CAA, NPR और NRC पर गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक, अजीत डोभाल सहित कई अधिकारी मौजूद
By भाषा | Updated: January 9, 2020 16:30 IST2020-01-09T16:30:53+5:302020-01-09T16:30:53+5:30
देश के विभिन्न भागों में हो रहे प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार और अन्य शीर्ष अधिकारी बैठक में मौजूद थे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देश में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक हुई।

बैठक में बृहस्पतिवार को देश में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गयी।
Highlightsउन्होंने बताया कि बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा देश की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देश में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक हुई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में बृहस्पतिवार को देश में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गयी।
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देश के विभिन्न भागों में हो रहे प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार और अन्य शीर्ष अधिकारी बैठक में मौजूद थे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देश में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक हुई।
उन्होंने बताया कि बैठक में गृह मंत्रालय द्वारा देश की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।