दिल्ली में घर ढहा, पांच लोगों को बचाया गया

By भाषा | Updated: February 9, 2021 17:15 IST2021-02-09T17:15:28+5:302021-02-09T17:15:28+5:30

Home collapsed in Delhi, five people saved | दिल्ली में घर ढहा, पांच लोगों को बचाया गया

दिल्ली में घर ढहा, पांच लोगों को बचाया गया

नयी दिल्ली, नौ फरवरी उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में मंगलवार की सुबह एक मकान ढह गया, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मलबे से पांच लोगों को निकाला।

अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर दमकल की छह गाड़ियां भेजी गईं।

उन्होंने कहा कि अब तक पांच लोगों को बचाया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान अपराह्न 2.31 बजे रोक दिया गया था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना के बारे में ट्वीट किया और चिंता जताई।

उन्होंने कहा, ''सदर बाजार इलाके में एक रिहायशी इमारत के ढहने से बेहद फिक्रमंद हूं। बचाव एवं चिकित्सकीय टीमें तथा जिला प्रशासन मौके पर है। बचाव अभियान चल रहा है और मैं लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ''

उत्तर दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की।

प्रकाश ने कहा, ''मैंने राहत कार्य शुरू करने और घायलों एवं स्थानीय लोगों की हरसंभव मदद करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Home collapsed in Delhi, five people saved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे