कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 28, 2021 23:32 IST2021-05-28T23:32:54+5:302021-05-28T23:32:54+5:30

Hizbul Mujahideen terrorist arrested in Kulgam | कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकवादी गिरफ्तार

कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, 28 मई सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम के फ्रिसल इलाके में आतंकवादियों के होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद आतंकी को गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘तलाशी के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकवादी जाकिर भट को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि जाकिर भट मूल रूप से कुलगाम जिले का निवासी है और पिछले आठ साल से शोपियां में रह रहा है।’’

उन्होंने कहा कि उसके पास से हथियार और कारतूस आदि मिले हैं।

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

इस बीच सोपोर पुलिस जिले के उस्मानाबाद-वारपुरा में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक गोलीबारी के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गये।

उन्होंने कहा कि पास के बागों में तलाशी अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hizbul Mujahideen terrorist arrested in Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे