नोएडः उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिला कारागार में बंद 26 बंदियों की एचआइवी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। जिससे जिला जेलमें हड़कंप मच गया है। एक अधिकारी ने बताया कि जेल में शिविर लगाकर हुई जांच के बाद यह बात सामने आई है। जेल प्रशासन ने बंदियों का सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर में इलाज शुरू करवा दिया है।
जेल प्रशासन ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी बंदियों का इलाज सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के एंटी रेट्रोवायरल थैरेपी (एआरटी) केंद्र में शुरू कर दिया गया है। इसकी जानकारी सभी को दे दी गई है।
गाजियाबाद से भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामलेनोएडा से पहले एक ऐसा ही मामला गाजियाबाद से भी सामने आया था। यहां जब कैदियों की जांच की गई तो 140 कैदी एचआईवी से पीड़ित पाए गए थे। डासना जेल अधीक्षक ने कहा था कि यह रूटीन चेकअप है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है। कैदी आमतौर पर इंजेक्शन के आदी होते हैं, इसलिए उनमें एचआईवी संक्रमण का खतरा अधिक होता है।