हरियाणाः HIV पॉजिटिव महिला को अस्पताल में नहीं किया भर्ती, सरकार ने दिए जांच के आदेश

By भाषा | Published: July 28, 2018 04:29 AM2018-07-28T04:29:01+5:302018-07-28T04:29:01+5:30

सोनीपत की रहने वाली महिला की अस्पताल में बुधवार को मौत हो गयी थी। इससे कुछ ही दिन पहले, जिला बाल कल्याण समिति और सामाजिक संगठनो के हस्तक्षेप के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

HIV Positive Woman Allegedly Denied Entry Into Hospital At First Dies | हरियाणाः HIV पॉजिटिव महिला को अस्पताल में नहीं किया भर्ती, सरकार ने दिए जांच के आदेश

हरियाणाः HIV पॉजिटिव महिला को अस्पताल में नहीं किया भर्ती, सरकार ने दिए जांच के आदेश

चंडीगढ़, 28 जुलाईः हरियाणा के रोहतक स्थित स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में एचआईवी पॉजीटिव महिला को भर्ती करने से इंकार करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। हालांकि, मामले में अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों को बकवास करार दिया है। 

सोनीपत की रहने वाली महिला की अस्पताल में बुधवार को मौत हो गयी थी। इससे कुछ ही दिन पहले, जिला बाल कल्याण समिति और सामाजिक संगठनो के हस्तक्षेप के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

विज ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैंने मामले में जांच के आदेश दिये हैं। घटना की जांच की जाएगी और उसके बाद ही इस संबंध में कार्रवाई होगी ।’’ खबरों में कहा गया है कि महिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर एचआईवी पॉजीटिव पति और दो बच्चों के साथ दस जुलाई से बैठी थी । दोनों बच्चों में से भी एक एचआईवी पॉजीटिव है। 14 जुलाई को पति की मौत हो गयी। 

महिला को अगले आठ दिनों तक कथित रूप से अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। इसके बावजूद वह वहां बैठी रही। अंतत : 22 जुलाई को महिला को भर्ती कराया गया। 

दूसरी ओर संस्थान के निदेशक नित्या नंद ने हालांकि उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें यह कहा गया है कि महिला को भर्ती कराने में किसी प्रकार की देरी हुई है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: HIV Positive Woman Allegedly Denied Entry Into Hospital At First Dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे