गोदावरी-कावेरी नदियों को जोड़ने को लेकर ऐतिहासिक निर्णय तमिलनाडु के इतिहास में दर्ज होगा: पलानीस्वामी
By भाषा | Updated: June 4, 2021 00:56 IST2021-06-04T00:56:06+5:302021-06-04T00:56:06+5:30

गोदावरी-कावेरी नदियों को जोड़ने को लेकर ऐतिहासिक निर्णय तमिलनाडु के इतिहास में दर्ज होगा: पलानीस्वामी
चेन्नई, तीन जून तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के. पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को गोदावरी-कावेरी नदियों को जोड़ने को लेकर मसौदा रिपोर्ट को अंतिम रूप देने और उसे राज्य सरकार की टिप्पणी के लिए भेजने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक निर्णय तमिलनाडु के इतिहास में दर्ज होगा।
पलानीस्वामी ने मोदी के लिखे पत्र में कहा, ''मुझे यह समाचार देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि जल शक्ति मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी - जल संसाधन विकास ने गोदावरी-कावेरी नदियों को आपस में जोड़ने की मसौदा रिपोर्ट को तैयार कर अंतिम रूप दिया है और इसे राज्य सरकारों की टिप्पणियों के लिए भेजा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।