माँ-बाप की मर्जी से हुआ अंतरधार्मिक विवाह, हिंदुत्ववादियों ने रिसेप्शन में काटा बवाल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 26, 2017 17:25 IST2017-12-26T17:23:15+5:302017-12-26T17:25:47+5:30

लड़की के पिता के अनुसार उन्होंने रिसेप्शन की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी थी।

Hindutva Brigade disrupted Reception of Hindu Girl and Muslim Boy Married with Family Support | माँ-बाप की मर्जी से हुआ अंतरधार्मिक विवाह, हिंदुत्ववादियों ने रिसेप्शन में काटा बवाल

माँ-बाप की मर्जी से हुआ अंतरधार्मिक विवाह, हिंदुत्ववादियों ने रिसेप्शन में काटा बवाल

हिन्दू और मुस्लिम विवाह को "लव जिहाद" बताकर हंगामा काटने का नया मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सामने आया है। खास बात ये है कि हिन्दू लड़की और मुस्लिम लड़के के परिजन इस विवाह के लिए रजामंद थे। दोनों परिवारों ने अपने स्तर पर इस विवाह को विवादों से दूर रखने की कोशिश की। दोनों ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत गाजियाबाद की अदालत में शादी की। दोनों परिवारों ने विवाह के प्रीतिभोज (रिसेप्शन) में अपने बहुत करीबी 50 रिश्तदारों को बुलाया लेकिन हिन्दूत्ववादी संगठनों के लोगों ने वहां पहुंचकर विघ्न डाला। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार लड़के-लड़की के परिवारवालों ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के चलते स्थानीय प्रशासन को पहले ही रिसेप्शन के बारे में सूचित कर दिया था। लड़की के पिता को हिंदुत्ववादी समूह के लोग कई दिनों से मुसलमान लड़की से शादी को लेकर धमकी दे रहे थे। लड़की के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि फोन पर किसी ने उनसे कहा कि वो ये शादी नहीं होने देंगे। रिसेप्शन स्थल पर उपद्रवियों ने कहा कि वो "किसी टोपीवाले को अंदर नहीं आने देंगे।"

लड़की के पिता ने कहा, "कुछ लोग आए लेकिन वो काफी आक्रामक थे और कह रहे थे कि मैंने हिंदू समुदाय को नुकसान पहुंचाया है। मैंने उनसे वहां से जाने के लिए कहा।" लड़की के पिता ने बताया कि दोनों परिवार करीब एक महीने से लड़की और लड़के की सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरत रहे हैं। लड़की के पिता ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे वो किसी ऐसी जगह पर हों जहां आंतरिक कलह चल रही हो और कोई किसी के घर में जबरदस्ती घुस सकता है और कुछ भी कह सकता है।

लड़की के पिता ने बताया कि जब उनकी 26 वर्षीय बेटी ने कहा कि वो मुस्लिम दोस्त से शादी करना चाहती है तो उन्होंने "देश के मौजूदा माहौल को देखते हुए उसे ऐसा न करने के लिए समझाया।" लड़की के पिता के अनुसार वो अपनी बेटी और उसके दोस्त की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। लड़की के पिता के अनुसार लड़के परिवार वाले भी दोनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे।

Web Title: Hindutva Brigade disrupted Reception of Hindu Girl and Muslim Boy Married with Family Support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे