उन्नावः हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गैस रिसाव के बाद धमाका, खाली कराया जा रहा आस-पास का इलाका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 12, 2019 12:26 PM2019-09-12T12:26:10+5:302019-09-12T13:32:35+5:30

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गैस रिसाव के बाद धमाका हो गया। इससे प्लांट पर भगदड़ मच गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

Hindustan Petroleum's tank valve leaked and Blast in Unnao, news update in Hindi | उन्नावः हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गैस रिसाव के बाद धमाका, खाली कराया जा रहा आस-पास का इलाका

उन्नावः हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गैस रिसाव के बाद धमाका, खाली कराया जा रहा आस-पास का इलाका

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गैस रिसाव के बाद तेज धमाका हो गया। इससे प्लांट पर भगदड़ मच गई। हादसे में तीन मजदूर झुलस गए। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ ही अन्य अधिकारियों ने हालात का जायजा लेने के बाद आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास के गांवों में चेतावनी जारी कर लोगों को घर से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। यह संयंत्र उन्नाव कोतवाली इलाके में दही चौकी क्षेत्र में स्थित है। साथ ही आग पर काबू पाने के लिए कई थानों से पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों को मौके पर बुलाया गया है।

इसी के साथ ही लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को उन्नाव रेलवे स्टेशन पर और कानपुर जाने वाली गाड़ियों को सोनिक तथा अजगैन स्टेशन पर रोका जा रहा है। घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेवालाल ने बताया कि अभी तक तीन मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम कर रही हैं। संयंत्र की ओर जाने वाले रास्ते को सील कर वहां आने-जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है। आग के विकराल होने के चलते संयंत्र में मौजूद मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। जिले के कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लगे हैं। संयंत्र में घायल हुए मजदूरों के अनुसार, एलपीजी कैप्सूल में लीकेज के बाद आग लगी थी जिसने एकदम से विकराल स्वरूप ले लिया।

समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Hindustan Petroleum's tank valve leaked and Blast in Unnao, news update in Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे