दुनिया में कहीं भी रह रहे हिंदुओं को समस्या होने पर भारत आने का अधिकार है : असम के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: November 10, 2021 21:05 IST2021-11-10T21:05:45+5:302021-11-10T21:05:45+5:30

Hindus residing anywhere in the world have the right to come to India if there is a problem: Assam CM | दुनिया में कहीं भी रह रहे हिंदुओं को समस्या होने पर भारत आने का अधिकार है : असम के मुख्यमंत्री

दुनिया में कहीं भी रह रहे हिंदुओं को समस्या होने पर भारत आने का अधिकार है : असम के मुख्यमंत्री

नयी दिल्ली,10 नवंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को कहा कि दुनिया में कहीं भी रह रहे हिंदुओं को वहां समस्या होने पर भारत आने का अधिकार है।

सरमा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि देश जिन समस्याओं का सामना कर रहा है उनमें से ज्यादातर के लिए सिर्फ एक परिवार जिम्मेदार है।

उन्होंने टाइम्स नाऊ समिट 2021 में भाग लेते हुए कहा, ‘‘दुनिया में कहीं भी रह रहे प्रत्येक हिंदू को वहां समस्या होने पर भारत आने का अधिकार है।’’

सरमा ने कहा कि भारत हिंदुओं का है और यह उनका अपना प्राकृतिक घर है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सनातन का और हिंदू सभ्यता का देश है।’’

भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकजुटता बनाने की कोशिशों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विपक्ष की एक संभावित नेता हो सकने के बारे में पूछे जाने पर सरमा ने कहा कि उनका मानना है कि जब एक नेता अपना चुनाव हार जाता है तो उसकी पार्टी भी चुनाव हार जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी के अपनी विधानसभा सीट हारने के बाद, मेरे अनुसार उनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हो गया है।’’

उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव हार जाते तो कोई भी भाजपा की जीत के बारे में बात नहीं करता।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को और 20 साल प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की जरूरत है।

सरमा ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर के लोग पहले की तुलना में अब शेष भारत के साथ कहीं अधिक सहज महसूस करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindus residing anywhere in the world have the right to come to India if there is a problem: Assam CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे