Hindu Swabhiman Yatra in Bihar: मुसलमान भाइयों के प्रति कोई बुरी नजर से देखने का काम करेगा तो हम?, राजद प्रमुख लालू यादव ने गिरिराज सिंह पर कसा तंज
By एस पी सिन्हा | Updated: October 23, 2024 15:28 IST2024-10-23T15:27:08+5:302024-10-23T15:28:16+5:30
Hindu Swabhiman Yatra in Bihar: लालू यादव ने कहा कि नीतीश का राज हो या फिर गिरिराज सिंह का राज इसमें कोई बड़ा फर्क नहीं है।

file photo
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा और अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुसलमान भाईयों के प्रति कोई बुरी नजर से देखने का काम करेगा तो हम लोग किसी भी हाल में ऐसा होने नहीं देंगे। लालू यादव आज सुबह-सुबह महुआबाग जा रहे थे। इसी दौरान जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि हमारे रहते मुस्लिम समाज पर कोई भी बुरी नजर नहीं रख सकता है।
लालू यादव ने कहा कि नीतीश का राज हो या फिर गिरिराज सिंह का राज इसमें कोई बड़ा फर्क नहीं है। यह लोग दंगा करवाने का काम करते हैं और दूसरे लोगों पर आरोप लगाते हैं। लेकिन, एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि हम लोगों के रहते बिहार में कोई भी हिंदू-मुस्लिम का दंगा नहीं करवा सकता है। इसलिए हमलोग साफ़ कर देना चाहते हैं कि हमलोगों के रहते किसी को समस्या नहीं होगी।
वहीं, जब लालू यादव से अरारिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि अररिया में रहना होगा तो हिंदू बनकर रहना होगा पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इनलोगों का काम है उल्टा-सुलटा कुछ भी बोलते रहना। उन्होंने कहा कि "हिंदू-मुस्लिम सब रहेगा" और सवाल किया कि क्या यहां कोई दंगा-फसाद कराना चाहता है।
तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार को राज्य में शांति और सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपने के बयान का समर्थन करते हुए, लालू ने कहा कि तेजस्वी ठीक बोल रहे हैं। बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह की यात्रा और अररिया सांसद के बयान को लेकर उन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि मुसलमान भाइयों के प्रति कोई बुरी नजर से देखने का काम करेगा।
तो तेजस्वी यादव ईंट से ईंट बजा देगा। मंगलवार को रांची से चतरा यात्रा के बीच वे फेसबुक पर लाइव आए और कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। भले ही मुख्यमंत्री गांधी की बात करें, लेकिन वे गोडसे के वंशजों को बढ़ावा दे रहे हैं।