सांप्रदायिक नारेबाजी के मामले में हिंदू सेना का प्रमुख गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 21, 2021 08:47 PM2021-08-21T20:47:18+5:302021-08-21T20:47:18+5:30

Hindu Sena chief arrested in connection with communal sloganeering | सांप्रदायिक नारेबाजी के मामले में हिंदू सेना का प्रमुख गिरफ्तार

सांप्रदायिक नारेबाजी के मामले में हिंदू सेना का प्रमुख गिरफ्तार

हिंदू सेना के प्रमुख सुशील तिवारी को यहां जंतर मंतर के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लखनऊ निवासी तिवारी से शुक्रवार रात पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने कहा कि दो वीडियो क्लिप सामने आए थे और उनमें से एक में तिवारी को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते और एक समुदाय के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा गया था।इस मामले में अधिवक्ता और भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय समेत छह लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने कहा कि ये नारे 8 अगस्त को भारत जोड़ो आंदोलन द्वारा जंतर-मंतर के पास आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान लगाए गए थे।इससे पहले, कनॉट प्लेस थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तारियां की गई थीं। उन्होंने कहा कि मामला कार्यक्रम में भड़काऊ नारेबाजी से संबंधित है। पुलिस ने बताया कि उपाध्याय के अलावा प्रीत सिंह, दीपक सिंह, दीपक कुमार, विनोद शर्मा और विनीत बाजपेयी को गिरफ्तार किया गया है।प्रीत सिंह 'सेव इंडिया फाउंडेशन' के निदेशक हैं जबकि दीपक सिंह, दीपक कुमार और विनोद शर्मा विभिन्न दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े हैं। विरोध के दौरान एक समुदाय के खिलाफ नारेबाजी करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया।भारत जोड़ो आंदोलन द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे।भारत जोड़ो आंदोलन की मीडिया प्रभारी शिप्रा श्रीवास्तव ने कहा था कि उपाध्याय के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया था।हालांकि, उन्होंने मुस्लिम विरोधी नारे लगाने वालों से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindu Sena chief arrested in connection with communal sloganeering

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Hindu Sena