लाइव न्यूज़ :

गोवा हवाईअड्डे पर तमिल महिला के 'अपमानित' होने पर स्टालिन ने कहा- 'हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं"

By रुस्तम राणा | Updated: December 14, 2023 19:24 IST

स्टालिन ने एक्स पर लिखा, "गैर-हिंदी भाषी राज्यों के यात्रियों को हिंदी न जानने के कारण सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा उत्पीड़न का सामना करने और इस गलत धारणा को स्वीकार करने के लिए मजबूर किए जाने की बार-बार होने वाली घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं कि हिंदी ही भारत की राष्ट्रीय भाषा है।"

Open in App
ठळक मुद्देएमके स्टालिन ने गोवा हवाई अड्डे पर एक तमिल महिला के "अपमान" की निंदा कीउन्होंने कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है और यह "चिंताजनक" है उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि उनका काम सुरक्षा बनाए रखना है न कि "हिंदी की शिक्षा देना"

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने गोवा हवाई अड्डे पर एक तमिल महिला के "अपमान" की निंदा की, जब उसने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी से कहा कि वह हिंदी नहीं जानती है। उन्होंने कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है और यह "चिंताजनक" है कि लोगों को अन्यथा मानने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

स्टालिन ने एक्स पर लिखा, "गैर-हिंदी भाषी राज्यों के यात्रियों को हिंदी न जानने के कारण सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा उत्पीड़न का सामना करने और इस गलत धारणा को स्वीकार करने के लिए मजबूर किए जाने की बार-बार होने वाली घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं कि हिंदी ही भारत की राष्ट्रीय भाषा है।"

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने एक तमिल महिला इंजीनियर शर्मिला से जुड़ी घटना के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसे गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। शर्मिला ने दावा किया कि एक सीआईएसएफ अधिकारी ने हिंदी में ट्रे लेने के निर्देश दिए जाने पर हिंदी में ज्ञान की कमी जाहिर करने पर उनका अपमान किया।

अधिकारी ने कथित तौर पर कहा कि "तमिलनाडु भारत में है" और जोर देकर कहा कि देश में हर किसी को हिंदी सीखनी चाहिए। शर्मिला के इस स्पष्टीकरण के बावजूद कि हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं है बल्कि केवल आधिकारिक भाषा है, अधिकारी ने सुझाव दिया कि वह इसे गूगल पर खोजें। कथित तौर पर, हवाई अड्डे के सुरक्षा गार्ड ने ज़ोर से यह घोषणा करके उनका अपमान किया कि भारत में हर किसी को हिंदी सीखनी चाहिए।

खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने भी केंद्रीय सुरक्षा बलों की आलोचना की और कहा कि उनका काम सुरक्षा बनाए रखना है न कि "हिंदी की शिक्षा देना"। देश में कथित 'हिंदी थोपने' के मुद्दे पर मुखर रहे उदयनिधि ने केंद्र से सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया।

महिला के बच्चे को गोद में लिए होने के बावजूद सुरक्षाकर्मियों के कृत्य की निंदा करते हुए उन्होंने लिखा, “जब तमिलनाडु की एक महिला ने कहा कि उसे समझ नहीं आया कि गोवा हवाई अड्डे पर सैनिकों ने हिंदी में क्या बात की, इस तथ्य के बावजूद कि वह थी। एक बच्चे से उन्होंने कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा है। क्या तुम यह नहीं जानते?”

उन्होंने कहा, ''मैं जबरदस्ती और धमकी की घटना की कड़ी निंदा करता हूं। हवाईअड्डों पर ऐसी घटनाएं जारी रहना अब स्वीकार्य नहीं है।' केंद्रीय बल सुरक्षा के लिए है - हिंदी पाठ आयोजित करने के लिए नहीं।'' 

उन्होंने लिखा, “बहुभाषी भारतीय संघ में, अन्य भाषाएँ बोलने वाले लोगों पर लगातार हिंदी थोपना संघवाद के दर्शन के विरुद्ध है। केंद्र सरकार को ऐसी प्रवृत्ति नहीं अपनानी चाहिए और तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। फासीवादियों को यह समझना चाहिए कि भाषा का अधिकार भी एक मानवाधिकार है।”

टॅग्स :एमके स्टालिनगोवाTamil Naduहिन्दी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारतगोवा जिला पंचायत चुनाव 2025ः 50 जिला पंचायतों पर 20 दिसंबर को चुनाव और 22 दिसंबर को मतगणना

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश, पुडुचेरी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सारे एग्जाम पोस्टपोन, उड़ानें रद्द

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत