दिल्ली विश्वविद्यालय में जल्दी ही बनेगा हिमालयी संग्रहालय

By भाषा | Updated: August 18, 2021 16:18 IST2021-08-18T16:18:27+5:302021-08-18T16:18:27+5:30

Himalayan museum to be built soon in Delhi University | दिल्ली विश्वविद्यालय में जल्दी ही बनेगा हिमालयी संग्रहालय

दिल्ली विश्वविद्यालय में जल्दी ही बनेगा हिमालयी संग्रहालय

दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पी सी जोशी ने कहा है कि विश्वविद्यालय परिसर में जल्दी ही एक हिमालयी संग्रहालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय पर्वतीय श्रृंखला के भविष्य को लेकर चिंतित है। जोशी ने मंगलवार को हिमालय के भविष्य के विषय पर आधारित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने हिमालय को उच्च प्राथमिकता देते हुए उसके सभी पक्षों पर अनुसंधान के लिए ‘सेंटर फॉर हिमालयन स्टडीज’ स्थापित किया है। उन्होंने कहा, “शीघ्र ही, हम परिसर में एक हिमालयी संग्रहालय स्थापित करेंगे। विश्वविद्यालय से सभी प्रकार की आवश्यक सहायता दी जाएगी।” वेबिनार में लद्दाख के इंजीनियर और विशेषज्ञ सोनम वांगचुक ने कहा कि आने वाले सालों में किसी विदेशी सेना से बड़ा खतरा नहीं है बल्कि जलवायु परिवर्तन से है। वेबिनार में ‘सेंटर फॉर हिमालयन स्टडीज’ के संस्थापक निदेशक दीनबंधु साहू और पर्यावरणविद अनिल प्रकाश जोशी ने भी अपने विचार रखे। दिल्ली विश्वविद्यालय और लद्दाख विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए थे जिसके तहत संग्रहालय की स्थापना की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himalayan museum to be built soon in Delhi University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे