हिमाचल के मैकलोड गंज में मुख्य पर्यटन स्थल को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया
By भाषा | Updated: December 10, 2020 22:00 IST2020-12-10T22:00:07+5:302020-12-10T22:00:07+5:30

हिमाचल के मैकलोड गंज में मुख्य पर्यटन स्थल को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया
धर्मशाला, 10 दिसंबर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में अधिकारियों ने मैकलोड गंज के प्रमुख पर्यटन क्षेत्र को कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।
मैकलोड गंज में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 मामले सामने आने के बाद धर्मशाला के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट हरीश गज्जू ने यह निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि जोगीवाड़ा रोड पर मेन चौक से डोलमा चौक तक के क्षेत्र को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।
एसडीएम ने कहा, “निषिद्ध क्षेत्र में कोई कार्यालय या होटल नहीं खोला जाएगा और न ही निर्माण कार्य की अनुमति दी जाएगी। क्षेत्र के लोगों को चिकित्सकीय आपातकाल छोड़कर अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।