हिमाचल विस सत्र: अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस खारिज किया

By भाषा | Updated: December 10, 2021 15:55 IST2021-12-10T15:55:21+5:302021-12-10T15:55:21+5:30

Himachal Vis Session: Speaker rejects no-confidence motion notice | हिमाचल विस सत्र: अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस खारिज किया

हिमाचल विस सत्र: अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस खारिज किया

शिमला, 10 दिसंबर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस द्वारा दिए गए नोटिस को शुक्रवार को खारिज कर दिया और कहा कि उसे पर्याप्त समर्थन प्राप्त नहीं है।

सदन में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार मंडी संसदीय सीट और अर्की, फतेहपुर तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हारने के बाद जनता का विश्वास खो चुकी है।

उन्होंने कहा कि चार सीटों पर हाल में संपन्न उपचुनाव में हार मिलने के बाद जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर राज्य में नये सिरे से चुनाव कराने का रास्ता साफ करना चाहिए।

लेकिन, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने नोटिस खारिज करते हुए कहा कि सदन में कांग्रेस के सिर्फ 18 सदस्य मौजूद हैं जबकि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सदन के कम से कम एक तिहाई सदस्यों का समर्थन होना आवश्यक है।

इस मुद्दे को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष द्वारा हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गई।

दिन में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मौजूद सदस्यों ने तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य को श्रद्धांजलि दी।

धर्मशाला के तपोवन में आयोजित शीतकालीन सत्र के पहले दिन पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री ठाकुर ने शोक प्रस्ताव पेश किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Vis Session: Speaker rejects no-confidence motion notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे