हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति गंभीर: कांग्रेस विधायक

By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:46 IST2021-03-10T20:46:02+5:302021-03-10T20:46:02+5:30

Himachal Pradesh's economic situation grim: Congress MLA | हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति गंभीर: कांग्रेस विधायक

हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति गंभीर: कांग्रेस विधायक

शिमला, 10 मार्च कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति नाजुक है लेकिन विधानसभा में पेश किए गए बजट में संसाधन जुटाने का कोई जिक्र ही नहीं है।

विधानसभा में बजट पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस विधायक ने बुधवार को कहा कि प्रदेश पर कर्ज का बोझ 61000 करोड़ रुपये के पार चला गया है जबकि कर्मचारियों को अभी तक नये वेतन आयोग का लाभ प्रदान नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दिन-ब-दिन घट रहा है जबकि सरकार के खर्चे बढ़ रहे हैं और राजस्व घट रहा है।

विधायक ने दावा किया कि इस हालत में भी मंत्रियों को 35-35 लाख रुपये की कारें उपलब्ध कराई गई हैं।

चौहान ने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि शिक्षित युवकों को रोजगार नहीं मिल रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में सिर्फ दो विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को नौकरियां मुहैया कराई गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूरे प्रदेश पर ध्यान देने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh's economic situation grim: Congress MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे