देखें वीडियो: हिमाचल में पीएम मोदी को देख लोगों ने लगाया 'शेर आया, शेर आया...' का नारा, किया ऐसे स्वागत

By आजाद खान | Updated: October 13, 2022 14:06 IST2022-10-13T13:30:14+5:302022-10-13T14:06:04+5:30

वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पीएम मोदी को देख लोग उनके समर्थन में नारे लगा रहे है। कुछ लोग नारे लगा रहे है तो कुछ उनकी तस्वीर भी ले रहे है।

Himachal pradesh people raised slogan sher Aaya Sher Aaya for PM Modi iiit una | देखें वीडियो: हिमाचल में पीएम मोदी को देख लोगों ने लगाया 'शेर आया, शेर आया...' का नारा, किया ऐसे स्वागत

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsहिमाचल प्रदेश के ऊना में पीएम मोदी का जमकर स्वागत हुआ है। यहां के लोगों ने पीएम को देख 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए है। इसके बाद लोगों द्वारा 'देखो देखो कौन आया- शेर आया, शेर आया...' का भी नारा सुना गया है।

शिमला:हिमाचल प्रदेश के ऊना में पीएम मोदी के स्वागत में जमकर नारों लगाने वाला एक वीडियो सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि हिमाचल प्रदेश के लोग 'देखो देखो कौन आया- शेर आया, शेर आया...' के नारे लगा रहे है। 

यही नहीं वीडियो में लोग चिल्लाते हुए ताली भी बजा रहे है। आपको बता दें कि आज पीएम मोदी ने यहां IIIT ऊना और बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी है। 

क्या दिखा वीडियो में

जारी इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पीएम मोदी चल रहे है और लोग नारे लगा रहे है। कुछ लोगों को पीएम की फोटो भी खिंचते हुए देखा जा रहा है। एक तरफ वीडियो के शुरुआत में  'मोदी-मोदी' के नारे लगाए जा रहे है और वहीं दूसरी ओर 'देखो देखो कौन आया- शेर आया, शेर आया...' का नारा भी लगाया जा रहा है। 

वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा जा रहा है कि पीएम लोगों द्वारा दिए गए नारे का स्वागत कर रहे है और उन्हें हाथ भी हिला रहे है। वहीं दूसरी ओर लोग भी उन्हें हाथ हिलाकर उनका स्वागत कर रहे है। 

धनतेरस और दिवाली से पहले पीएम मोदी ने दिया उपहार

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने धनतेरस और दिवाली से पहले हिमाचल को हजारों करोड़ रुपए का उपहार दिया है। उन्होंने यहां IIIT ऊना को राष्ट्र को समर्पित किया और एक बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला भी रखी है। 

इसके साथ पीएम मोदी ने ऊना जिले के अंब अंदोरा से नई दिल्ली के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया है। आपको बता दें कि IIIT ऊना का आधारशीला 2017 में रखी गई थी। 

गौरतलब है कि इसी साल के अन्त में हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने वाले है, ऐसे में पीएम मोदी हाल के दिनों में यहं दूसरी बार जा चूके है। 

Web Title: Himachal pradesh people raised slogan sher Aaya Sher Aaya for PM Modi iiit una

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे