देखें वीडियो: हिमाचल में पीएम मोदी को देख लोगों ने लगाया 'शेर आया, शेर आया...' का नारा, किया ऐसे स्वागत
By आजाद खान | Updated: October 13, 2022 14:06 IST2022-10-13T13:30:14+5:302022-10-13T14:06:04+5:30
वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पीएम मोदी को देख लोग उनके समर्थन में नारे लगा रहे है। कुछ लोग नारे लगा रहे है तो कुछ उनकी तस्वीर भी ले रहे है।

फोटो सोर्स: ANI
शिमला:हिमाचल प्रदेश के ऊना में पीएम मोदी के स्वागत में जमकर नारों लगाने वाला एक वीडियो सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि हिमाचल प्रदेश के लोग 'देखो देखो कौन आया- शेर आया, शेर आया...' के नारे लगा रहे है।
यही नहीं वीडियो में लोग चिल्लाते हुए ताली भी बजा रहे है। आपको बता दें कि आज पीएम मोदी ने यहां IIIT ऊना और बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी है।
#WATCH | People raise 'Modi-Modi, Sher Aaya" slogans as they welcomed PM Modi in Himachal Pradesh's Una.
— ANI (@ANI) October 13, 2022
Today in Una, PM Modi flagged off the Vande Bharat Express train, dedicated IIIT Una to the nation and laid the foundation stone of Bulk Drug Park. pic.twitter.com/9R8u0wAOEg
क्या दिखा वीडियो में
जारी इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पीएम मोदी चल रहे है और लोग नारे लगा रहे है। कुछ लोगों को पीएम की फोटो भी खिंचते हुए देखा जा रहा है। एक तरफ वीडियो के शुरुआत में 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए जा रहे है और वहीं दूसरी ओर 'देखो देखो कौन आया- शेर आया, शेर आया...' का नारा भी लगाया जा रहा है।
वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा जा रहा है कि पीएम लोगों द्वारा दिए गए नारे का स्वागत कर रहे है और उन्हें हाथ भी हिला रहे है। वहीं दूसरी ओर लोग भी उन्हें हाथ हिलाकर उनका स्वागत कर रहे है।
धनतेरस और दिवाली से पहले पीएम मोदी ने दिया उपहार
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने धनतेरस और दिवाली से पहले हिमाचल को हजारों करोड़ रुपए का उपहार दिया है। उन्होंने यहां IIIT ऊना को राष्ट्र को समर्पित किया और एक बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला भी रखी है।
इसके साथ पीएम मोदी ने ऊना जिले के अंब अंदोरा से नई दिल्ली के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया है। आपको बता दें कि IIIT ऊना का आधारशीला 2017 में रखी गई थी।
गौरतलब है कि इसी साल के अन्त में हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने वाले है, ऐसे में पीएम मोदी हाल के दिनों में यहं दूसरी बार जा चूके है।