17 जनवरी से होंगे हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी, जानिए शेयडूल
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 22, 2020 13:36 IST2020-12-22T13:34:47+5:302020-12-22T13:36:56+5:30
Himachal Panchayat Election: हिमाचल में 3615 पंचायतों में मतदान होना है। कोविड को देखते हुए चुनाव तीन चरण में संपन्न होंगे।

पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतगणना 22 जनवरी को होगी। (file photo)
शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कहा कि मतदान 17 जनवरी से तीन चरणों में होगा। पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतगणना 22 जनवरी को होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 31 दिसंबर, 1 जनवरी और 2 को दाखिल किए जाएंगे। 4 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी के लिए छानबीन की तारीख 4 जनवरी तय की गई है। 50 शहरी निकायों के लिए आयोग पहले ही 10 जनवरी को मतदान का एलान कर चुका है।
चुनाव अधिसूचना जारी करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त पार्थसारथी मित्रा ने कहा कि पंचायती राज संस्थान चुनाव 17, 19 और 21 जनवरी को कराये जाएंगे। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर से दो जनवरी तक सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे।
नामांकन पत्रों की चार जनवरी को जांच की जाएगी। छह जनवरी को दिन में दस बजे से लेकर तीन बजे तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। मतदान के पूरा होने के शीघ्र बाद ही वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत के ‘उपप्रधान’ और प्रधान के लिए मतों की गणना की जाएगी।
लेकिन मित्रा के अनुसार 23 जनवरी को चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इससे पहले 17 दिसंबर को राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा था कि प्रदेश में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनाव 10 जनवरी को कराये जायेंगे।

