हिमाचल प्रदेश की विधायक ने राज्य से हॉकी टीम के सदस्य के लिए नक़द पुरस्कार की घोषणा की अपील की

By भाषा | Updated: August 5, 2021 18:11 IST2021-08-05T18:11:58+5:302021-08-05T18:11:58+5:30

Himachal Pradesh MLA appeals to state to announce cash award for hockey team member | हिमाचल प्रदेश की विधायक ने राज्य से हॉकी टीम के सदस्य के लिए नक़द पुरस्कार की घोषणा की अपील की

हिमाचल प्रदेश की विधायक ने राज्य से हॉकी टीम के सदस्य के लिए नक़द पुरस्कार की घोषणा की अपील की

शिमला, पांच अगस्त डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके निर्वाचन क्षेत्र के निवासी और तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य वरुण कुमार को नकद पुरस्कार देने की अपील की।

राज्य विधानसभा में कुमार को डलहौजी के चम्बा का निवासी बताते हुए विधायक ने कहा कि इस कदम से इस पर्वतीय राज्य के युवा, खेल को करियर विकल्प के रूप में चुनने को प्रोत्साहित होंगे।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बृहस्पतिवार को यहां कांस्य पदक के प्ले-ऑफ मैच में जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

ठाकुर ने कुमारी की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जल्द ही हॉकी खिलाड़ी के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा राज्य के नियमों और नीतियों के अनुसार की जाएगी।

इसके बाद नादौन के कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री से राज्य के युवाओं को खिलाड़ी बनने को प्रोत्साहित करने के लिए एक करोड़ रुपये या इसके क़रीब की नक़द पुरस्कार की घोषणा करने की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh MLA appeals to state to announce cash award for hockey team member

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे