Himachal Pradesh: मंडी में बड़ा सड़क हादसा, बस पटलने से 31 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

By अंजली चौहान | Updated: April 13, 2025 11:15 IST2025-04-13T11:14:17+5:302025-04-13T11:15:45+5:30

Mandi Accident: बस कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में कसोल की ओर जा रही थी, तभी सुबह करीब 4:00 बजे यह हादसा हुआ

Himachal Pradesh Major road accident in Mandi 31 people injured as bus overturns two in critical condition | Himachal Pradesh: मंडी में बड़ा सड़क हादसा, बस पटलने से 31 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

Himachal Pradesh: मंडी में बड़ा सड़क हादसा, बस पटलने से 31 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

Mandi Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार तड़के एक बस पलटने से 31 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसा उस समय हुआ जब चंडीगढ़ से कुल्लू जा रही बस का चालक ‘4 माइल्स’ (बिंद्रावणी) के पास वाहन से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने बताया कि अधिकतर यात्रियों, चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बस में करीब 35 से 40 लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सागर चंद्र के अनुसार, बस कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में कसोल जा रही थी, जब सुबह करीब 4:00 बजे उसका नियंत्रण खो गया और वह पलट गई।

घायल हुए 31 यात्रियों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि चालक और कंडक्टर सहित शेष यात्रियों को मामूली चोटें आईं।

Web Title: Himachal Pradesh Major road accident in Mandi 31 people injured as bus overturns two in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे