कोविड-19 महामारी के दौरान 16 वकीलों की मौत पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने शोक जताया

By भाषा | Updated: August 8, 2021 20:31 IST2021-08-08T20:31:58+5:302021-08-08T20:31:58+5:30

Himachal Pradesh High Court condoles the death of 16 lawyers during the Kovid-19 pandemic | कोविड-19 महामारी के दौरान 16 वकीलों की मौत पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने शोक जताया

कोविड-19 महामारी के दौरान 16 वकीलों की मौत पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने शोक जताया

शिमला, आठ अगस्त हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सहित 16 वकीलों की मौत पर शोक जताया।

इसके लिए शुक्रवार को डिजिटल तरीके से आयोजित पूर्ण अदालत में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलीमथ और न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर, न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बारोवालिया, न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवल दुआ और न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य मौजूद थे।

इस अवसर पर न्यायमूर्ति मलीमथ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष रमाकांत शर्मा मृदुभाषी, ईमानदार और परिश्रमी व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि शर्मा के शानदार कॅरियर को कुछ शब्दों में वर्णित करना कठिन है।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि किसी वकील की मौत परिवार में मौत की तरह है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने परिवार में कोविड-19 के कारण 16 सदस्यों को खोया है। उनमें से कई नए वकील थे जिनका भविष्य उज्ज्वल होता।’’

न्यायमूर्ति मलीमथ ने दिवंगत वकीलों के परिजन को आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में पूरा न्यायिक परिवार उनके साथ खड़ा है। उनके सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh High Court condoles the death of 16 lawyers during the Kovid-19 pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे