हिमाचल प्रदेश सरकार मुर्रा नस्ल की भैंस का प्रजनन फार्म स्थापित करेगी

By भाषा | Updated: October 10, 2021 14:54 IST2021-10-10T14:54:31+5:302021-10-10T14:54:31+5:30

Himachal Pradesh government to set up a breeding farm for Murrah breed of buffalo | हिमाचल प्रदेश सरकार मुर्रा नस्ल की भैंस का प्रजनन फार्म स्थापित करेगी

हिमाचल प्रदेश सरकार मुर्रा नस्ल की भैंस का प्रजनन फार्म स्थापित करेगी

शिमला, 10 अक्टूबर हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को पोषक तत्वों से भरपूर डेयरी उत्पाद मुहैया कराने के लिये मुर्रा नस्ल की भैंस का एक फार्म स्थापित करेगी। राज्य के पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को यह जानकारी दी।

हिमाचल प्रदेश पशुधन एवं कुक्कुट विकास बोर्ड के तत्वावधान में ऊना जिले में 5.06 करोड़ रुपये की लागत से चार हेक्टेयर भूखंड पर भैंस प्रजनन फार्म स्थापित किया जाएगा।

'ब्कैल गोल्ड' के नाम से जानी जाने वाली मुर्रा भैंस उच्च गुणवत्ता वाले दूध के चलते पेशेवर और संगठित डेयरी फार्मिंग के लिए अत्यधिक उपयुक्त हैं।

राज्य सरकार 50 भैंसों के पालन के लिए लगभग 75 लाख रुपये की लागत से तीन अति आधुनिक शालाएं स्थापित करेगी।

मुर्रा भैंस अत्यधिक दूध उत्पादन के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh government to set up a breeding farm for Murrah breed of buffalo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे