हिमाचल प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों के पोल्ट्री उत्पादों पर लगाया प्रतिबंध

By भाषा | Updated: January 11, 2021 20:44 IST2021-01-11T20:44:49+5:302021-01-11T20:44:49+5:30

Himachal Pradesh government imposes ban on poultry products of other states | हिमाचल प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों के पोल्ट्री उत्पादों पर लगाया प्रतिबंध

हिमाचल प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों के पोल्ट्री उत्पादों पर लगाया प्रतिबंध

शिमला, 11 जनवरी हिमाचल प्रदेश सरकार ने बर्ड फ्लू के डर के बीच अन्य राज्यों से आ रहे सभी पोल्ट्री (कुक्कुट से संबंधित) उत्पादों पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है।

एक बयान में यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पोल्ट्री उत्पादों के जरिए अन्य राज्यों से संक्रमण स्रोत न आ जाए, इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।

वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसी बीच विभिन्न प्रजातियों के 122 प्रवासी पक्षी पौंग बांध झील वन्यजीव अभयारण्य में सोमवार को मृत मिले हैं। इसके साथ ही अब तक 4,357 प्रवासी जल पक्षियों की मौत हो चुकी है।

इन पक्षियों की मौत एच5एन1 एवियन इंफ्लुएंजा की वजह से हो रही है। पिछले सप्ताह कुछ मृत पक्षियों के नमूनों में यह संक्रमण पाया गया था।

प्रमुख वन्यजीव वार्डन अर्चना शर्मा ने बताया कि ज्यादातर मृत पक्षियों के कंकाल पहुंच के बाहर दलदल वाले क्षेत्रों में थे। उन्हें वहां से निकाल करके इलाके को साफ कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कौए समेत 215 अन्य पक्षी राज्य के विभिन्न हिस्सों में मृत पाए गए हैं और सोलन जिला के धर्मुपर में 1,000 मृत मुर्गियां फेंकी हुई मिली थीं। इनके नमूने जांच के लिए पंजाब के जालंधर की प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और कंकाल गहरे गड्ढे में दफनाये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh government imposes ban on poultry products of other states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे