हिमाचल में वोटिंग से पहले 50.28 करोड़ की नकदी, शराब व मुफ्त के उपहारों की 'रिकॉर्ड जब्ती', पिछले विस चुनाव से 5 गुना अधिक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 11, 2022 15:35 IST2022-11-11T15:33:14+5:302022-11-11T15:35:53+5:30
निर्वाचन आयोग ने कहा कि हिमाचल में 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस तरह के सामान की बरामदगी में पांच गुना वृद्धि हुई है।

हिमाचल में वोटिंग से पहले 50.28 करोड़ की नकदी, शराब व मुफ्त के उपहारों की 'रिकॉर्ड जब्ती', पिछले विस चुनाव से 5 गुना अधिक
नयी दिल्लीः निर्वाचन आयोग के मुताबिक शुक्रवार को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नकदी, शराब और मुफ्त उपहारों की ‘‘रिकार्ड जब्ती’’ हुई है। गौरतलब है कि हिमाचल में शनिवार (12 नवंबर) को मतदान होना है, वहीं गुजरात में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि हिमाचल में 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस तरह के सामान की बरामदगी में पांच गुना वृद्धि हुई है। आयोग ने कहा कि मतदान पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक योजना के तहत जब्ती के मामले में ‘‘उत्साहजनक’’ परिणाम हासिल हुए हैं।
गुजरात में चुनावों की घोषणा के कुछ ही दिनों में 71.88 करोड़ रुपये की नकदी जब्त हुई, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता लागू करने की पूरी अवधि में की गई बरामदगी से भी अधिक है। उस समय यह 27.21 करोड़ रुपये थी। इसी तरह, हिमाचल प्रदेश में भी 2017 के 9.03 करोड़ रुपये की तुलना में 50.28 करोड़ रुपये बरामद हुए जो, पांच गुना से अधिक की वृद्धि को दर्शाता है।
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों एक साथ वोटिंग होगी। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
भाषा इनपुट के साथ