हिमाचल प्रदेश सरकार का फैसला, इन राज्यों से आ रहे हैं तो कोविड रिपोर्ट साथ लाए, जानें पूरा मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 11, 2021 06:49 PM2021-04-11T18:49:33+5:302021-04-11T20:59:17+5:30

भारत में कोविड-19 के कुल मामलों में 70.82 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज पांच राज्यों से हैं, जिनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल शामिल हैं।

himachal pradesh covid delhi up gujrat mumbai seven state tourists compulsory negative report | हिमाचल प्रदेश सरकार का फैसला, इन राज्यों से आ रहे हैं तो कोविड रिपोर्ट साथ लाए, जानें पूरा मामला

10 राज्यों में कोविड-19 के प्रतिदिन के मामलों में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है।

Highlights पहली बार कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 11,08,087 हो गई है और देश में संक्रमण के कुल मामलों का यह 8.29 प्रतिशत है।देश में उपचाराधीन मरीजों का 48.57 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में है।

शिमलाः हिमाचल प्रदेश सरकार ने उन सात राज्यों से आने वाले लोगों के लिये कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिये 16 अप्रैल से हिमाचल प्रदेश आने पर आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह रिपोर्ट 72 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये यह निर्णय लिया गया है।

ठाकुर ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में परामर्श जारी किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 941 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,114 हो गई। वहीं राज्य में संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,102 पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य के विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा में सबसे ज्यादा चार मरीजों की मौत हुई। इसके बाद शिमला और उना में तीन-तीन तथा कुल्लू और हमीरपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। उन्होंने बताया कि शनिवार को संक्रमण से मरनेवाले मरीजों में सात महिलाएं और पांच पुरुष हैं।

इन सभी की उम्र 44-88 के बीच में थी। उन्होंने बताया कि इस बीच 358 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद कुल संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,671 हो गई। राज्य में 5,223 मरीजों का उपचार चल रहा है। 

Web Title: himachal pradesh covid delhi up gujrat mumbai seven state tourists compulsory negative report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे