हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के बजट को 'दिशाहीन' करार दिया

By भाषा | Published: March 6, 2021 07:33 PM2021-03-06T19:33:28+5:302021-03-06T19:33:28+5:30

Himachal Pradesh Congress termed state budget as 'directionless' | हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के बजट को 'दिशाहीन' करार दिया

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के बजट को 'दिशाहीन' करार दिया

शिमला, छह मार्च हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पेश किये गए राज्य के बजट को ''दिशाहीन'' करार देते हुए कहा कि सरकार लोगों को बढ़ती महंगाई से निजात दिलाने में नाकाम रही है।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा में पेश किया गया बजट ''अधूरा दस्तावेज'' है, जिसमें राज्य की जनता से झूठे वादे किये गए हैं।

उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार ने विधानसभा में जो बजट घाटा पेश किया है, उसमें राज्य के कुल कर्ज और वित्तपोषण के बीच अंतराल का कोई जिक्र नहीं हैं।

ठाकुर ने शनिवार को विधानसभा में चौथी बार बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 50,192 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जो कोविड-19 संकट के बावजूद पिछले बजट से 1,061 करोड़ रुपये अधिक है।

अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भले ही कर-रहित बजट पेश करने का दावा कर रहे हों लेकिन इस बात की संभावना भी है कि सरकार वित्तीय घाटे से निपटने के लिये साल के बीच में कर लगा दे।

उन्होंने कहा, ''राज्य की विकास दर नकारात्मक रही है लेकिन मुख्यमंत्री ने पुरानी योजनाओं को नए कलेवर में पेश करके जनता को लुभाने का प्रयास किया है। बजट दिशाहीन और अधूरा दस्तावेज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh Congress termed state budget as 'directionless'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे