हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शाह, प्रधान से की मुलाकात

By भाषा | Updated: June 6, 2021 22:34 IST2021-06-06T22:34:19+5:302021-06-06T22:34:19+5:30

Himachal Pradesh CM meets Shah, Pradhan | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शाह, प्रधान से की मुलाकात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शाह, प्रधान से की मुलाकात

शिमला, छह जून हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और कोविड-19 के खिलाफ जंग में राज्य की मदद के लिये शुक्रिया अदा किया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि ठाकुर ने नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से अलग-अलग वार्ता की।

प्रधान के साथ अपनी मुलाकात के दौरान राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के दौरान ठाकुर ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में आधे टन के 10 क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक स्थापित किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड के तहत राज्य को 300 ऑक्सीजन सांद्रक उपलब्ध कराने का भी आश्वासन मिला है जिससे ऑक्सीजन क्षमता में और वृद्धि होगी। प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने 1000 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर भी राज्य को देने का आश्वासन दिया है जिनमें से 500 पहले ही प्राप्त हो चुके हैं और शेष आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh CM meets Shah, Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे