हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी
By भाषा | Updated: February 14, 2021 21:06 IST2021-02-14T21:06:14+5:302021-02-14T21:06:14+5:30

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी
शिमला, 14 फरवरी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में दो साल पहले आतंकी हमले में शहीद हुये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवानों को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को श्रद्धांजलि दी । एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में 14 फरवरी काला दिन है, जब आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये थे ।
ठाकुर ने कहा कि उनके इस बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।