हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावः समान नागरिक संहिता लागू करने और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा, बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2022 12:42 PM2022-11-06T12:42:35+5:302022-11-06T12:44:23+5:30

Himachal Pradesh Assembly Elections: आठ लाख रोजगार सृजित करने, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों को स्कूटी देने और पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने समेत कई अन्य वादे भी किए।

Himachal Pradesh Assembly Elections Promises implement Uniform Civil Code and give 33 percent reservation women in government jobs, BJP  | हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावः समान नागरिक संहिता लागू करने और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा, बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। 

Highlights हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। छठी से 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल देने की भी घोषणा की।हिमाचल प्रदेश में हर बार सरकार बदलने की प्रवृत्ति रोकी जाए।

शिमलाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र में राज्य में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने और सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया गया है।

अपने गृह राज्य में विधानसभा चुनावों में एक सप्ताह से भी कम समय बचा होने के बीच नड्डा ने आठ लाख रोजगार सृजित करने, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों को स्कूटी देने और पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने समेत कई अन्य वादे भी किए।

‘संकल्प पत्र’ जारी करते हुए पार्टी अध्यक्ष ने वादा किया कि अगर हिमाचल में भाजपा की सत्ता बरकरार रहती है तो पार्टी यूसीसी लागू करने के लिए एक समिति गठित करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में वक्फ की संपत्तियों का सर्वेक्षण कराएगी, ताकि उनके गैरकानूनी इस्तेमाल को रोका जाए।

महिला मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए नड्डा ने एक अलग संकल्प पत्र जारी किया, जिसमें सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया गया है। उन्होंने भाजपा के चुनाव जीतने पर छठी से 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल देने की भी घोषणा की।

एक सवाल के जवाब में नड्डा ने कांग्रेस द्वारा शनिवार को जारी घोषणापत्र की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें दूरदृष्टि का अभाव है। भाजपा ने घोषणापत्र तैयार करने के लिए आम जनता से सुझाव लेने के वास्ते एक समिति गठित की थी। पार्टी का उद्देश्य है कि हिमाचल प्रदेश में हर बार सरकार बदलने की प्रवृत्ति रोकी जाए। हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। 

Web Title: Himachal Pradesh Assembly Elections Promises implement Uniform Civil Code and give 33 percent reservation women in government jobs, BJP 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे