Himachal Assembly Elections: 105 वर्षीय नारो देवी और 103 साल के सरदार प्यार सिंह ने डाले वोट, शतायु लोगों ने बढ़चढ़कर डाला वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 12, 2022 07:15 PM2022-11-12T19:15:26+5:302022-11-12T19:16:23+5:30

Himachal Assembly Elections: सौ वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग मतदान के उत्साह में तापमान में गिरावट और बढ़ती आयु के बावजूद कमी नजर नहीं आयी तथा चांबा के चुराह में 105 वर्षीय नारो देवी तथा शिमला में 103 वर्षीय सरदार प्यार सिंह जैसे कई शतायु लोग वोट डालने पहुंचे।

Himachal pradesh Assembly Elections 105-year-old Naro Devi and 103-year-old Sardar Pyar Singh cast votes centenarians votes enthusiastically | Himachal Assembly Elections: 105 वर्षीय नारो देवी और 103 साल के सरदार प्यार सिंह ने डाले वोट, शतायु लोगों ने बढ़चढ़कर डाला वोट

शिमला में 103 वर्षीय सरदार प्यार सिंह जैसे कई शतायु लोग वोट डालने पहुंचे।

Highlightsपर्वतीय राज्य में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 1.21 लाख से अधिक मतदाता हैं।1136 की उम्र सौ या उससे अधिक वर्ष है। मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों एवं विकलांगों के लिए विशेष व्यवस्था की थी।

Himachal Assembly Elections: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को विधानसभा चुनाव में सौ वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग मतदान के उत्साह में तापमान में गिरावट और बढ़ती आयु के बावजूद कमी नजर नहीं आयी तथा चांबा के चुराह में 105 वर्षीय नारो देवी तथा शिमला में 103 वर्षीय सरदार प्यार सिंह जैसे कई शतायु लोग वोट डालने पहुंचे।

इस पर्वतीय राज्य में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 1.21 लाख से अधिक मतदाता हैं जिनमें 1136 की उम्र सौ या उससे अधिक वर्ष है। चुनाव आयोग ने राज्यभर में मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों एवं विकलांगों के लिए विशेष व्यवस्था की थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने निर्वाचन आयोग के ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर 103 वर्ष के सरदार प्यार सिंह से भेंट करना एवं उन्हें सम्मानित करना एक गौरव की बात है। यहां वह उसी अदम्य साहस एवं जज्बे के साथ वोट डालते हुए नजर आ रहे हैं।’’

चंबा के चूराह निर्वाचन क्षेत्र में नारो देवी (105) ने एक मतदान केंद्र पर वोट डाला जबकि निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों की खातिर डाक मतदान की विशेष व्यवस्था की थी। मदारी देवी (98) ने बिलासपुर के विजयपुर में मतदान किया। भारत के पहले मतदाता 106 वर्षीय श्याम सरन नेगी का घर हिमाचल में ही था जिनका कुछ दिन पहले इस चुनाव की खातिर डाक मतपत्र से वोट डालने के बाद निधन हो गया था।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार किन्नौर के कल्पा में नेगी के घर गये थे और उन्होंने कहा था कि उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि सभी नागरिक मतदान में हिस्सा लें और देश में लोकतंत्र को मजबूत करें। चुनाव आयोग ने कहा कि चासक बाटपरी (82) उन लोगों में शामिल थीं जिन्होंने भारी हिमपात के बावजूद चंबा के सुदूर भारमौर निर्वाचन क्षेत्र में वोट डाला। आयोग ने उनकी तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘भारमौर राज्य में सबसे सुदूर जगह है और उससे सबसे निकट का रास्ता 14 किलोमीटर की दूरी पर है। भारी हिमपात के बाद भी मतदाताओं का गजब उत्साह।’ 

Web Title: Himachal pradesh Assembly Elections 105-year-old Naro Devi and 103-year-old Sardar Pyar Singh cast votes centenarians votes enthusiastically

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे