कर्नाटक: हिजाब पहनने वाली छात्राओं को अलग कक्षा में भेजा गया, आज नहीं होगी क्लास, दो स्कूलों ने छुट्टी की

By विशाल कुमार | Published: February 7, 2022 01:03 PM2022-02-07T13:03:46+5:302022-02-07T13:07:42+5:30

हिजाब पहनी छात्राओं के कई दिनों तक कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने के बाद उडिपी जिले के कुंदनपुर स्थित सरकारी जूनियर पीयू कॉलेज ने छात्राओं को परिसर में प्रवेश तो करने दिया लेकिन उन्हें अलग कक्षा में बैठाया लेकिन उनकी कोई क्लास नहीं है।

hijab-wearing-karnataka-students-allowed-in-but-separate-classrooms-no-lessons | कर्नाटक: हिजाब पहनने वाली छात्राओं को अलग कक्षा में भेजा गया, आज नहीं होगी क्लास, दो स्कूलों ने छुट्टी की

कर्नाटक: हिजाब पहनने वाली छात्राओं को अलग कक्षा में भेजा गया, आज नहीं होगी क्लास, दो स्कूलों ने छुट्टी की

Highlightsकुंडापुर में हिजाब में आई छात्राओं को घर भेज दिया गया।हाईकोर्ट कल हिजाब प्रतिबंध पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।हिजाब का विरोध पिछले महीने उडुपी जिले के सरकारी गर्ल्स पीयू कॉलेज में शुरू हुआ था।

बेंगलुरु:कर्नाटक के कॉलेज परिसरों में हिजाब बनाम भगवा शॉल का विवाद बढ़ने के बाद जहां सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए सोमवार को दो कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई जबकि एक अन्य कॉलेज ने हिजाब पहनी छात्राओं को अलग कक्षा में भेज दिया गया।

हिजाब पहनी छात्राओं के कई दिनों तक कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने के बाद उडिपी जिले के कुंदनपुर स्थित सरकारी जूनियर पीयू कॉलेज ने छात्राओं को परिसर में प्रवेश तो करने दिया लेकिन उन्हें अलग कक्षा में बैठाया लेकिन उनकी कोई क्लास नहीं है। कॉलेज अधिकारियों ने कहा कि ऐसा कॉलेज गेट के बाद भीड़ हटाने के लिए कहा गया।

प्रिंसिपल रामकृष्ण जीजे ने दोहराया कि छात्राओं को हिजाब हटाने के बाद ही कक्षा में प्रवेश करने दिया जाएगा। लेकिन लड़कियां हिजाब न हटाने को लेकर अडिग हैं।

कुंडापुर के कलावारा वरदराज एम. शेट्टी गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज में हिजाब में आई छात्राओं को घर भेज दिया गया। वाइस प्रिंसिपल उषा देवी ने कहा कि हमने छात्रों को वापस घर भेज दिया। हमने उन्हें बिना हिजाब के कक्षाओं में प्रवेश करने की सलाह दी थी। उन्होंने इनकार कर दिया। इसलिए हमने उन्हें जाने के लिए कहा। हमने उनसे अनुरोध किया है कि कल हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार करें। उन्होंने किसी दबाव से इनकार किया लेकिन कहा कि वे किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहते हैं।

कर्नाटक के विजयपुरा जिले के दो अन्य कॉलेजों, शांतेश्वर पीयू और जीआरबी कॉलेज में, कई छात्रों ने अपने हिजाब पहनने वाले साथी छात्रों के विरोध में भगवा स्कार्फ पहनकर प्रवेश किया। आगे बढ़ते हुए प्रिंसिपल ने छात्रों से कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट कल मामले की सुनवाई करेगा और आज छुट्टी की घोषणा की।

हाईकोर्ट उडुपी के एक सरकारी कॉलेज की पांच महिलाओं द्वारा हिजाब प्रतिबंध पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।

हिजाब का विरोध पिछले महीने उडुपी जिले के सरकारी गर्ल्स पीयू कॉलेज में शुरू हुआ, जब छह छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें हेडस्कार्फ पहनने पर जोर देने के लिए कक्षाओं से रोक दिया गया था। उडुपी और चिक्कमगलुरु में दक्षिणपंथी समूहों ने मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई है।

राज्य भर में यह विवादास्पद मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्लिम लड़कियों का एक वर्ग कॉलेज में हिजाब पहनने पर अड़ा हुआ है, जबकि राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए वर्दी को अनिवार्य बनाने का निर्देश दिया है। 

राज्य में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जहां मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर महाविद्यालयों में कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि हिजाब के जवाब में हिंदू छात्र भगवा शॉल लेकर शैक्षणिक संस्थान आ रहे हैं।

Web Title: hijab-wearing-karnataka-students-allowed-in-but-separate-classrooms-no-lessons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे