हिजाब विवाद: 'मैं टोपी पहनकर संसद जा सकता हूं, तो लड़कियां हिजाब पहनकर स्कूल क्यों नहीं जा सकती हैं', ओवैसी ने दागा सवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 9, 2022 15:48 IST2022-02-09T15:43:29+5:302022-02-09T15:48:49+5:30

हिजाब विवाद पर बड़ी ही गंभीरता से बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब वो टोपी पहनकर संसद में जा सकते हैं, तो कर्नाटक में छात्राएं स्कूलों में हिजाब क्यों नहीं जा सकती हैं। 

Hijab controversy: I can go to Parliament wearing a cap, so why can't girls go to school wearing hijab, Owaisi raised a question | हिजाब विवाद: 'मैं टोपी पहनकर संसद जा सकता हूं, तो लड़कियां हिजाब पहनकर स्कूल क्यों नहीं जा सकती हैं', ओवैसी ने दागा सवाल

हिजाब विवाद: 'मैं टोपी पहनकर संसद जा सकता हूं, तो लड़कियां हिजाब पहनकर स्कूल क्यों नहीं जा सकती हैं', ओवैसी ने दागा सवाल

Highlightsओवैसी ने हिजाब विवाद को देश के संविधान के नजरिये से देखने की बात कही ओवैसी ने हिजाब विवाद के लिए सीधे-सीधे सत्ताधारी दल भाजपा को जिम्मेदार बताया है ओवैसी ने इस मुद्दे पर विपक्षी की चुप्पी को खतरनाक बताया है

दिल्ली:कर्नाटक से उठे हिजाब विवाद ने पूरे देश को अपनी आगोश में ले लिया है। अब इसी मसले पर एआईएमआईएम के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस विवाद के लिए सीधे तौर पर देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।

हिजाब के सवाल पर बड़ी ही गंभीरता से बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब वो टोपी पहनकर संसद में जा सकते हैं, तो कर्नाटक में छात्राएं स्कूलों में हिजाब क्यों नहीं जा सकती हैं।

ओवैसी ने कहा कि इस पूरे विवाद में मैं सिर्फ देश के संविधान की बात कर रहा हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के बारे में बात कर रहा हूं। अगर मैं टोपी पहन कर संसद जा सकता हूं, तो लड़कियां हिजाब पहनकर कॉलेज क्यों नहीं जा सकती?

इसके अलावा उन्होंने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा, "साल 2014, 2017 और 2019 भाजपा कैसे जीती? उन्होंने 300 सीटें जीतीं। कट्टरपंथ कहां से हो रहा है? इन तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों ने देश में जहर की तरह फैले रहे कट्टरता पर क्यों अपनी आंखें और कान बंद कर लिये हैं।

ओवैसी ने हिजाब प्रकरण में विपक्षी दलों की खामोशी पर कड़ा हमला करते हुए कहा, "उनके पास किसके वोट हैं? आखिर वे किससे डर रहे हैं?"

मालूम हो कि बीते 1 जनवरी को कर्नाटक के उडुपी कॉलेज में उस समय हिजाब विवाद ने जल्म लिया, जब कॉलेज ने 6 मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनकर आने पर कक्षा में प्रवेश देने से इनकार कर दिया था।

इस वजह से उडुपी के साथ-साथ बगलकोट और शिवमोग्गा सहित राज्य के तमाम हिस्सों में हिजाब को लेकर भारी बहस शुरू हो गई, जिसकी आग में आज पूरा देश धधक रहा है।

वहीं हिजाब विवाद को शांत करने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य में छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की और विवाद को थमता हुआ न देखकर राज्यभर को स्कूलों और कॉलेजों को तीन दिन के लिए बंद करने की घोषणा की है। 

Web Title: Hijab controversy: I can go to Parliament wearing a cap, so why can't girls go to school wearing hijab, Owaisi raised a question

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे