अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 497 नए मामले

By भाषा | Updated: May 29, 2021 13:17 IST2021-05-29T13:17:33+5:302021-05-29T13:17:33+5:30

Highest 497 new cases of Kovid-19 in a single day in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 497 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 497 नए मामले

ईटानगर, 29 मई अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 497 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,317 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में बताया।

इससे पहले राज्य में 25 मई को सर्वाधिक 480 मामले सामने आये थे।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में पिछले दो दिनों में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 111 हो गयी है।

कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से सबसे अधिक 103 नए मामले हैं। इसके बाद तवांग (67), नामसाई (64), लोअर दिबांग घाटी (46), लोअर सुबनसिरी (44), लोहित (28), ईस्ट सियांग (25), चांगलांग (24), अपर सुबनसिरी (21), ईस्ट कामेंग (19), वेस्ट कामेंग (12) और दिबांग घाटी (11) का स्थान है।

एसएसओ ने बताया कि अंजॉ जिले से आठ नए मामले, कमले से छह, लेपारादा से चार, वेस्ट सियांग से तीन, पापुमपारे और कुरुंग कुमे से दो-दो मामले और तीरप, क्रा दादी और शि-योमी जिले से एक-एक मामला सामने आया है।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 471 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि एंटीजन जांच से हुई, 17 में संक्रमण की पुष्टि आरटी-पीसीआर जांच से और नौ लोगों में ट्रूनैट जांच से संक्रमण का पता चला। उन्होंने बताया कि 140 लोगों में कोविड-19 के लक्षण हैं।

अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 3,854 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 22,352 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। इनमें शुक्रवार को स्वस्थ हुए 333 लोग भी शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की दर वर्तमान में 84.94 प्रतिशत है और संक्रमण दर 6.05 प्रतिशत है।

कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 729 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके बाद तवांग में 484, चांगलांग में 464, नामसाई में 291, लोअर दिबांग घाटी में 272, लोअर सुबनसिरी में 271 और मरीज उपचाराधीन हैं।

जाम्पा ने बताया कि कुल 5,68,556 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है, जिसमें शुक्रवार को 8,216 नमूनों की जांच भी शामिल है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि कुल 3,39,582 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में राज्य के सात जिलों में सात जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Highest 497 new cases of Kovid-19 in a single day in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे