उत्तराखंड में उच्च शैक्षणिक संस्थान ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए बंद

By भाषा | Updated: May 7, 2021 20:35 IST2021-05-07T20:35:39+5:302021-05-07T20:35:39+5:30

Higher educational institutions closed for summer vacation in Uttarakhand | उत्तराखंड में उच्च शैक्षणिक संस्थान ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए बंद

उत्तराखंड में उच्च शैक्षणिक संस्थान ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए बंद

देहरादून, सात मई कोविड संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए उत्तराखंड में सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों को शुक्रवार को ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए बंद कर दिया गया ।

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने यहां एक बयान में कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और उनसे संबंद्ध संस्थानों में सात मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है ।

मंत्री ने कहा कि उच्च शैक्षणिक संस्थानों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए बंद करने के फैसले से कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी । कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के अनेक कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से कई शिक्षकों और प्राचार्यों की इससे जान भी जा चुकी है ।

तीन मई को इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के उच्च शैक्षणिक संस्थानों को अग्रिम आदेशों तक बंद रखा जाएगा लेकिन इस दौरान आनलाइन पढाई जारी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Higher educational institutions closed for summer vacation in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे