अत्यधिक मतदान प्रतिशत से बंगाल में असल परिवर्तन की लोगों की इच्छा की पुष्टि होती है : मिथुन

By भाषा | Updated: March 28, 2021 22:01 IST2021-03-28T22:01:49+5:302021-03-28T22:01:49+5:30

High turnout percentage confirms people's desire for real change in Bengal: Mithun | अत्यधिक मतदान प्रतिशत से बंगाल में असल परिवर्तन की लोगों की इच्छा की पुष्टि होती है : मिथुन

अत्यधिक मतदान प्रतिशत से बंगाल में असल परिवर्तन की लोगों की इच्छा की पुष्टि होती है : मिथुन

कोलकाता, 28 मार्च भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में अत्यधिक मतदान प्रतिशत रहने से इस बात की पुष्टि होती है कि बंगाल के लोग ‘असल परिवर्तन’ चाहते हैं।

चुनाव आयोग की एक अद्यतन रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 27 मार्च को प्रथम चरण के चुनाव के तहत 30 सीटों पर करीब 84.13 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

अभिनेता से नेता बने 70 वर्षीय मिथुन जंगलमहल क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वह सात मार्च को भाजपा में शामिल हुए थे।

उन्होंने पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुड़ा जिलों में विभिन्न चुनावी क्षेत्रों में दिन में रोड शो किया।

रोड शो के दौरान उन्होंने अपने अनूठे अंदाज में लोगों का अभिवादन किया।

उन्होंने बांकुड़ा जिले के इंदास में संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रथम चरण के चुनाव में अत्यधिक मतदान प्रतिशत रहने से इस बात की पुष्टि होती है कि बंगाल के लोग असल परिवर्तन चाहते हैं। ’’

उन्होंने पश्चिम बंगाल के देबरा और केशपुर में भी रोड शो किया।

उन्होंने लोगों से कहा, ‘‘आप लोगों को धमकी दी गई कि यदि आपने एक पार्टी विशेष को वोट दिया तो आपके पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। हम चाहते हैं कि धमकी यह दौर खत्म हो। असल परिवर्तन लाने के लिए आपको भाजपा को वोट देना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High turnout percentage confirms people's desire for real change in Bengal: Mithun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे