लाइव न्यूज़ :

मतदान का उच्च प्रतिशत बंगाल में आसन्न परिवर्तन का संकेत : नड्डा

By भाषा | Updated: March 31, 2021 20:23 IST

Open in App

धनेखली (पश्चिम बंगाल), 31 मार्च भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान का उच्च प्रतिशत पश्चिम बंगाल में आसन्न परिवर्तन का संकेत है क्योंकि ‘‘भ्रष्ट’’ तृणमूल कांग्रेस सरकार से लोगों का विश्वास उठ गया है।

नड्डा ने कहा कि ‘‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’’ की हरकतों के बावजूद ‘‘शांतिपूर्ण चुनाव’’ कराने के लिए निर्वाचन आयोग प्रशंसा का पात्र है।

उन्होंने कहा, ‘‘खेल खत्म हो गया है। मतदान के उच्च प्रतिशत से लोगों की परिवर्तन की इच्छा का पता चलता है। ममता बनर्जी चिंतित हैं, क्योंकि चुनाव शांतिपूर्ण है और तृणमूल कांग्रेस के गुंडे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पा रहे।’’

राज्य में विधानसभा चुनाव के तहत 27 मार्च को पहले दौर का मतदान हुआ था, जिसमें 84.63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि पहले चरण में राज्य में जिन 30 सीटों पर मतदान हुआ, भाजपा उनमें से 26 पर जीत दर्ज करेगी।

बनर्जी के भवानीपुर सीट छोड़ने और शुभेन्दु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम से लड़ने पर नड्डा ने कहा, ‘‘यदि मुख्यमंत्री अपने ही (पूर्व) मंत्री से लड़ने जाती हैं तो बड़ा नेता कौन है?’’

उन्होंने कहा कि बनर्जी नंदीग्राम से चुनावी लड़ाई हारेंगी, जहां दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को मतदान होगा।

नड्डा ने कहा कि अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की चुनौती स्वीकार की है।

उन्होंने कहा, ‘‘नंदीग्राम के लोग स्पष्ट संदेश देंगे कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल से उखड़ जाएगी।’’

बनर्जी के चुनावी नारे ‘मां, माटी और मानुष’ को लेकर भाजपा प्रमुख ने कहा कि हाल में हुई 82 वर्षीय शोभा मजूमदार की मौत राज्य की दुखद स्थिति बयां करती है।

उन्होंने कहा कि बनर्जी बंगाल की बेटी और बहन होने का दावा करती हैं, लेकिन ‘‘वह किस तरह की बेटी हैं जब एक मां अपने बेटे का जीवन बचाने के लिए अपनी जान दे देती है?’’

नड्डा ने कहा, ‘‘मजूमदार की मौत, जो उस समय घायल हो गई थीं जब उनके बेटे को पीटा जा रहा था, से राज्य में मांओं की स्थिति का पता चलता है।’’

भाजपा ने सोमवार को दावा किया था कि पार्टी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां शोभा मजूमदार की मौत तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हमले में लगी चोटों की वजह से हुई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व में कहा था कि मजूमदार पर उनकी विचारधारा की वजह से हमला किया गया और तृणमूल कांग्रेस ने जहां कोई पश्चाताप व्यक्त नहीं किया, वहीं मुद्दे पर अन्य विपक्षी दलों की चुप्पी ने उनकी ‘‘महिला विरोधी सोच’’ को साबित किया है।

तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को निराधार बताया है।

बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि राज्य सरकार ने पिछले साल लॉकडाउन प्रतिबंधों के दौरान मुहर्रम के जुलूस को अनुमति दी, लेकिन यह बताया जाना चाहिए कि जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी, उस दिन बंगाल में कर्फ्यू क्यों लगाया गया।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने राज्य में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा समारोहों पर प्रतिबंध लगाए, लेकिन अब बनर्जी चंडी पाठ कर रही हैं।

नड्डा ने कह कि वह यह सब इसलिए कर रही हैं क्योंकि भाजपा सत्ता में आ रही है।

भाजपा प्रमुख ने बाद में पुरसुराह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक रोडशो किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

क्रिकेटIND Vs SA 1st T20I: विराट कोहली के नक्शेकदम पर चले हार्दिक पांड्या, सोलो प्रैक्टिस के लिए कटक जल्दी पहुंचे

कारोबारGold Rate Today: महंगा हुआ सोना, जानें 8 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

बॉलीवुड चुस्की‘मेरे प्रिय धरम जी’, धर्मेंद्र के 90वें बर्थडे पर हेमा मालिनी का मैसेज हुआ वायरल!

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: साइना नेहवाल अक्षय खन्ना के 'धुरंधर' गाने के ज़बरदस्त एंट्री स्टेप की हुईं दीवानी, उतारी नकल

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो