बंगाल के हल्दिया में रिफाइनरी आग की जांच करेगी उच्च-स्तरीय आईओसी टीम
By भाषा | Updated: December 22, 2021 16:37 IST2021-12-22T16:37:14+5:302021-12-22T16:37:14+5:30

बंगाल के हल्दिया में रिफाइनरी आग की जांच करेगी उच्च-स्तरीय आईओसी टीम
कोलकाता, 22 दिसंबर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की एक उच्च-स्तरीय टीम बुधवार को दिल्ली से पश्चिम बंगाल के हल्दिया पहुंची। यह टीम मंगलवार को रिफाइनरी में आग लगने के कारणों की जांच के लिए पहुंची है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और 44 अन्य घायल हो गए।
आईओसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से 38 का कोलकाता में विभिन्न सुपर स्पेशिएलिटी अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है जबकि तीन संविदा कर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
उन्होंने कहा, “कल की घटना में दुर्भाग्य से अपनी जान गंवाने वाले तीन संविदा कर्मियों के परिवार के सदस्यों से इस दुख की घड़ी में हर संभव सहायता देने के लिए संपर्क किया गया है।”
प्रवक्ता ने कहा, “इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का वरिष्ठ प्रबंधन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है, और आईओसी प्रभावित श्रमिकों को सभी आवश्यक सहायता, राहत और मुआवजा प्रदान करेगा।”
आईओसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि हल्दिया रिफाइनरी की मोटर स्पिरिट क्वालिटी (एमएसक्यू) इकाई में घटना का प्राथमिक कारण अचानक लगी आग लग रहा है।
47 घायल लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया और उन्हें हल्दिया रिफाइनरी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनमें से तीन ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी को 'ग्रीन कॉरिडोर' के माध्यम से कोलकाता लाया गया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीन श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया और इलाज कराने वालों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।